अखिल शर्मा (डमटाल)
दो दिन पहले डमटाल में हुई युवक की हत्या मामले में मृतक की शिनाख्त हो गई मृतक जिला पठानकोट के गांव नाचोचक रहने वाला था डमटाल बाजार में रविवार राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के साथ संपर्क मार्ग पर युवक को खून से लथपथ शव मिलने पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था मृतक से कोई दस्तावेज ना मिलने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी जिस पर पुलिस ने मृतक की फोटो पठानकोट है नजदीकी पुलिस थानों में शिनाख्त के लिए भेजी थी इसके बाद मृतक की फोटो को देखकर मृतक के मामा ने थाना डमटाल में संपर्क किया मृतक की शिनाख्त की गई
डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक के मामा ने मृतक की शिनाख्त कंचन पुत्र परसोत्तम सिंह गांव नाचोचक पठानकोट के रूप में की है मृतक के मामा ने बताया कि मृत्यु 2 दिन पहले ही घर से निकला था मृतक के मामा ने मृतक का मोबाइल नंबर पुलिस को दिया पुलिस ने उस नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई और उस नंबर पर संगम ढाबा के मलिक की कॉल आ रखी थी जिस से पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने मलिक के साथ ढाबा पर काम करने कर्मचारियों से गहन पूछताछ की गई
डी एस पी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि दो दिन से पुलिस थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया के नेतृत्व में एक टीम गठित जिस में सब इंस्पैक्टर युगेश कुमार, सब इंस्पैक्टर सुनिल कुमार की गई थी टीम ने आस पास के पेट्रोल पंप सी सी टी वी कैमरा की जांच की गई जहां पर हत्या हुई पास में ही एक निजी ढाबा था पुलिस थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया ने ढाबा के मलिक से लवली पुत्र सतनाम सिंह गांव सीरत तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा से
सख्त पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया वह आदमी ने हमारे संगम ढाबा किरए पर कमरा लिया था किसी बात को लेकर हमारी आपस में हाथभाई हो गई जिस से उसके सिर पर चोट लग गई और मौके पर ही मृत्यू हो गई पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर डमटाल थाना में 302 धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को न्यायलाय पेश किया जाएगा