उपमंडल की आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं के साथ रू-ब-रू हुए एसडीएम, आपसी समन्वय पर दिया बल
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रहती है। उन्होने कहा कि गांव के विकास में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विकास रूपी रेलगाड़ी के वे दो पहिये हैं जो मिलकर न केवल विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से पात्र व जरूरतमंद लोगों को जोड़ने का काम करते हैं बल्कि जन जागरूकता लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। एसडीएम आज लदरूहीं में जोगिन्दर नगर उपमंडल की आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित समन्वय बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होने कहा कि कोविड 19 के संकट भरे दौर में ग्रामीण स्तर पर आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं ने अग्रिम पंक्ति में रहकर न केवल बेहतरीन कार्य किया है बल्कि कोविड 19 टीकाकरण अभियान में भी इनका योगदान सराहनीय रहा है। उन्होने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अहम योगदान की बदौलत ही कोविड टीकाकरण के विभिन्न चरणों में हिमाचल प्रदेश पूरे देश भर में अग्रणी रहा है। इन प्रयासों के लिये उन्होने सभी आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बधाई दी तथा उम्मीद जताई की भविष्य में भी वे इसी तरह सरकार की योजनाओं, नीतियों व कार्यक्रमों के बेहतर कार्यान्वयन में अग्रणी भूमिका निभाती रहेंगी।
एसडीएम ने कहा कि आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता अलग-अलग नहीं हैं बल्कि वे एक दूसरे की पूरक हैं तथा दोनों का कार्य एवं लक्ष्य सरकार के कार्यक्रमों का लाभ लोगों तक पहुंचाना है। उन्होने संबंधित विभागों के अधिकारियों को ग्रामीण स्तर पर आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं में बेहतर समन्वय स्थापित करने पर भी बल दिया ताकि सरकार के किसी भी कार्यक्रम का कार्यान्वयन न केवल समयबद्ध सुनिश्चित हो सके बल्कि कम समय में अधिक लक्ष्य पूर्ति को हासिल किया जा सके।
इस बीच उन्होने आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्र्ताओं को जमीनी स्तर पर आ रही समस्याओं के साथ-साथ उनके सुझावों को भी सुना। उन्होने आश्वासन दिया कि उनके इन सुझावों को उचित माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का वे प्रयास करेंगे।
इस मौके पर बीडीओ चौंतड़ा विवेक चौहान, सीडीपीओ चौंतड़ा बीआर वर्मा, डॉ. निशांत, स्वास्थ्य शिक्षक शेर सिंह वर्मा सहित आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाएं तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।