एसडीएम जोगिन्दर नगर ने शिक्षा विशेषज्ञों के साथ वर्चुअल माध्यम से किया सीधा जन संपर्क
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने आज लाइव वर्चुअल जन संपर्क एक श्रृंखला के अंतर्गत एपिसोड पांच में शिक्षा विशेषज्ञों की मौजूदगी में स्कूलों व कॉलेजों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के साथ लाइव जन संपर्क किया तथा विभिन्न कैरियर विकल्पों की जानकारी दी। इस बीच बच्चों को विज्ञान, कला, वाणिज्य तथा कंप्यूटर संकायों में उपलब्ध नवीन कैरियर विकल्पों की विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई गई।
इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि जोगिन्दर नगर उप मंडल में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को विभिन्न कैरियर विकल्पों की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिये आज विशेष एपिसोड का आयोजन किया गया ताकि इस क्षेत्र विशेष ग्रामीण परिवेश के बच्चों को बदलते दौर में नवीनतम कैरियर विकल्पों की जानकारी दी जा सके। इस एपिसोड में राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर से भौतिक विज्ञान के सहायक आचार्य डॉ. दिवाकर, वाणिज्य के सहायक आचार्य नवीन निश्चल, भूगोल के सहायक आचार्य दीपक कुमार तथा कंप्यूटर विज्ञान के सहायक आचार्य संतोष सकलानी ने क्रमश: विज्ञान, वाणिज्य, कला तथा कंप्यूटर के क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न कैरियर विकल्पों की विस्तृत जानकारी दी।
इस बीच वर्चुअल माध्यम से जुड़े विभिन्न निजी व सरकारी स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजों एवं अन्य अकादमियों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों से आहवान किया कि किसी भी कैरियर में आगे बढ़ने के लिए विद्यार्थियों की विषय में रूचि और निर्धारित लक्ष्य में दृढ़ संकल्प का होना जरूरी है। साथ ही कहा कि विद्यार्थियों की सोच ही उनकी सफलता की संजीवनी है। अध्यापक और अभिभावकों का दायित्व है कि वह विद्यार्थियों के कैरियर से संबंधित जिज्ञासा को दूर करें। उन्होने बताया कि वर्तमान समय में न केवल चिकित्सा व इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ही आगे बढ़ने की संभावनाएं नहीं है बल्कि कला, वाणिज्य तथा कंप्यूटर के क्षेत्र में कैरियर की अपार संभावनाएं मौजद हैं। उन्होने बच्चों से अपनी रुचि व क्षमता के आधार पर अपने कैरियर विकल्प चुनने का आहवान किया ताकि वे उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य कर सकें।
इस बीच हर्बल गार्डन के सभागार से सीधे प्रसारित इस कार्यक्रम में जोगिन्दर नगर के स्थानीय स्कूलों के चुनिंदा विद्यार्थी भी मौजूद रहे तथा कैरियर की विभिन्न संभावनाओं व उपलब्ध विकल्पों बारे सवाल जवाब भी किये। इस लाइव वर्चुअल जन संपर्क कार्यक्रम को उपमंडल के विभिन्न निजी व सरकारी स्कूलों के साथ-साथ कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी लाइव देखा तथा कैरियर विकल्पों की जानकारी हासिल की।