राजीव बहल ब्यूरो मंडी
दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल के एक साथ तीन बच्चों को राजकीय डिग्री कालेज संजौली शिमला में हि.प्र साईस टैक्रोलजी एंड एनवायरमैंट हिमकोस्ट द्वारा सम्मानित किया गया।
बता दें कि दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल के कृष शर्मा व सूर्यांश ठाकुर राज्य स्तरीय जूनियर वर्ग विज्ञान प्रतियोगिता में प्रदेश में प्रथम रहे थे वहीं सीनियर वर्ग कैटागिरी में तरूणप्रीत कौर मैथ ओलंपियाड में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रही। स्कूल के तीनों बच्चों को सदस्य सचिव हिमकोस्ट सुरेश कुमार मोक्टा व संयुक्त सदस्य सचिव सतपाल धीमान ने बच्चों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर नवाजा।
स्कूल पहुंचने पर तीनों बच्चों का प्रबंधन समिति व स्टाफ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्कूल के चेयरमैन ओम मरवाह, प्रधानाचार्य ओ.पी. ठाकुर, जनरल सैक्रेटरी विजय जम्वाल ने बच्चों की इस शानदार उपलब्धि पर विज्ञान अध्यापकों कमल शर्मा, मंजुला ठाकुर, रीना कुमारी,उर्मिला ठाकुर व आशिमा शर्मा तथा अभिभावकों को बधाई दी।