राजीव बहल ब्यूरो मंडी
महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा बालकरूपी मंदिर जोगिंदर नगर में जनता जनार्दन सेवा समिति के सौजन्य से महाशिवपुराण कथा का 22वें वर्ष आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान भोले बाबा की बारात मनमोहक झांकियों के साथ बाबा बालकरूपी मंदिर से चलकर साईं मार्कीट पहुंची जहां शिव-पार्वती विवाह धूमधाम से संपन हुआ।
इस दौरान भोले के भक्तों ने डी.जे में जमकर डांस किया। उधर क्षेत्र के प्रसिद्ध बाला सुंदरी माता मंदिर स्यूरी में भी शिवरात्रि पर पाठ शुरू हुआ जो बुधवार को संपन होगा माता स्यूरी मंदिर में 2 मार्च को भंडारे का आयोजन होगा। शिव मंदिर लक्ष्मी बाजार में भी दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा लक्ष्मी बाजार में भी बुधवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इसकेअलावा शहर के साईं मार्कीट स्थित शिव मंदिर, काली माता मंदिर, मां बंडेरी मंदिर, मां चर्तुभुजा मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, शिव मंदिर शानन, बाबा बालकरूपी मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने माथा टेका। मां दुर्गा आयोजन समिति के आयोजकों मोहित गुरूंग, नीतिश शर्मा, विशाल गुप्ता, सतवीर शर्मा, राजेश शर्मा व मुनीश बंटा ने बताया कि सांई मार्केट में 2 मार्च बुधवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से भगवान शिव का आर्शीवाद लेने व प्रसाद ग्रहण करने का आहवान किया है।