15 मार्च तक इच्छुक प्रतिभागी तक दर्ज करवा सकते हैं पंजीकरण, पांच श्रेणियों में होगी प्रतियोगिता
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
भारत निर्वाचन आयोग राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा व निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत मेरा वोट मेरा भविष्य है-प्रत्येक वोट की शक्ति विषय को लेकर प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। यह प्रतियोगिता पांच श्रेणियों में आयोजित की जा रही है जिसके लिये इच्छुक प्रतिभागी आगामी 15 मार्च तक अपना नाम पंजीकृत करवा सकते हैं।
इस बारे जानकारी देते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य मतदान प्रक्रिया के प्रति मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित बनाना है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी निर्वाचन आयोग की वैबसाइट http://ecisveep.nic.in/contest पर आगामी 15 मार्च तक अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके अलावा प्रत्येक प्रतिभागी प्रतियोगिता के दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए अपने आवेदन voter-contest@eci.gov.in पर 15 मार्च तक ई-मेल कर सकते हैं।
उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता को पांच विभिन्न श्रेणियों जिनमें प्रश्नोतरी, वीडियो निर्माण, गीत, स्लोगन व पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता शामिल है में भाग ले सकते हैं तथा आकर्षक नकद ईनाम प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही बताया कि इस प्रतियोगिता की तीन श्रेणियां हैं जिनमें संस्थागत, पेशेवर व शौकिया शामिल है। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिये प्रतिभागी प्रतियोगिता की वेबसाइट पर पंजीकरण करवा सकते हैं।