एक से पांच अप्रैल तक आयोजित होने जा रहा है राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
जोगिन्दर नगर में प्रतिवर्ष एक से पांच अप्रैल तक मनाये जाने वाले राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेले के आयोजन की कदमताल जोगिन्दर नगर प्रशासन ने शुरू कर दी है। मेले के आयोजन को लेकर जोगिन्दर नगर प्रशासन ने सर्वप्रथम 124 देवी-देवताओं को निमंत्रण पत्र भेजने शुरू कर दिये हैं।
इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि आगामी एक से पांच अप्रैल तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के आयोजन को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। सर्वप्रथम मेले में शामिल होने के लिए मेला समिति की ओर से 124 देवी-देवताओं को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं।
उन्होने कहा कि कोविड 19 महामारी के चलते पिछले दो वर्षों से राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर का आयोजन नहीं हो पाया था। इस बार इसे पूरे धार्मिक श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जाएगा जिसके लिये प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।