अखिल,ड़मटाल / कंदरोड़ी
खंड इंदौरा के अंतर्गत पड़ते राजकीय माध्यमिक पाठशाला बाड़ी कंदरोड़ी में इंग्लिश स्पीच प्रतियोगिता करवाई गई इस मौके पर डी.पी कर्ण बहादुर , टी.जी.टी सचिंद्र कुमार व स्कूल का अन्य स्टाफ उपस्थित रहा , इस प्रतियोगिता में दसवीं , ग्यारहवीं , बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया
जिसमे प्रथम स्थान बारहवीं कक्षा की ईशा , द्वितीय स्थान अंशुमन , तृतीय स्थान ग्यारहवीं कक्षा की स्नेहा ने प्राप्त किया , इस मौके पर प्रधानाचार्य सुरेश धीमान ने प्रथम श्रेणी में आए विद्यार्थियों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया और कहा कि मुझे अपने विद्यालय के सभी बच्चों पर गर्व है जो पढ़ाई लिखाई करके आपने स्कूल व आपने माता पिता का नाम रोशन कर रहे हैं।