संजय सिंह :- रामपुर बुशहर
हिमाचल अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड एजेंसी शिमला ने विभिन्न श्रेणियों के (737) पदों को भरने के 06/02/2022 को ऑनलाइन माध्यम द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. एजेंसी के उपनिदेशक अश्वनी कुमार ने बताया कि ,इसमें जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, पर्सनल सेक्रेटरी, केयरटेकर फीमेल ,आईटीआई ट्रेड ,सेल्स ऑफिसर ,क्वालिटी कंट्रोलर, ऑफिस कोऑर्डिनेटर, ब्लड बैंक टेक्निशियन, सिविल गनमैन, ड्राइवर ,स्टाफ नर्स एएनएम, जीएनएम ,कंप्यूटर ऑपरेटर, रिक्रूटमेंट ऑफिस एजेंट, फाइनेंस एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर फीमेल, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर , डार्क्रूम असिस्टेंट , एरिया मैनेजर, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, एक्स-रे टेक्निशियन, बिजनेस डिवेलपमेंट मैनेजर ,डिलीवरी एग्जीक्यूटिव ,सिक्योरिटी सुपरवाइजर ,लैब टेक्नीशियन, चौकीदार कम हेल्पर, रिसेप्शनिस्ट फीमेल के पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. एजेंसी ने आज 27/03/2022 को लिखित परीक्षा का रिजल्ट/ परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा परिणाम घोषित करने की पुष्टि एजेंसी के उपनिदेशक अश्वनी कुमार ने की है. लिखित परीक्षा में (657) उम्मीदवारों ने भाग लिया ,जिसमें से (312) उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है।
लिखित परीक्षा/छटनी परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों में रोल नंबर :- 51101, 51105, 51142, 51147, 51149, 51150, 51161, 51163, 51165, 51170, 51171, 51178, 51194, 51195, 52104, 52105, 52109, 52111, 52127, 52130, 52142, 52143, 52145, 52147, 52150, 52155, 52160, 52170, 52196, 52199, 53105, 53121, 53125, 53142, 53145, 53150, 53165, 53170, 53173, 53175, 53180, 53186, 53195, 54115, 54120, 54145, 54150, 54169, 54169, 54196, 55001, 55110, 55119, 55125, 55145, 55155, 55160, 55162, 55169, 55170, 55180, 55195, 56000, 56119, 56139, 56140, 56170, 56175, 56179, 56180, 56185, 56195, 57105, 57110, 57125, 57145, 57150, 57170, 57175, 57190, 57199, 58115, 58135, 58140, 58145, 58170, 58180, 58199, 59105, 59110, 59120, 59130, 59135, 59140, 59153, 59156, 59165, 59170, 59191, 60105, 60110, 60123, 60139, 60145, 60191, 60198, 61110, 61115, 61170, 61175, 61185, 61189, 61199, 62115, 62119, 62125, 62129, 62130, 62180, 62191, 62198, 63105, 63120, 63130, 63132, 63135, 63140, 63145, 63160, 63189, 63191, 63195, 63199, 64125, 64129, 64135, 64145, 64170, 64171, 64190, 65105, 65129, 65140, 65159, 65170, 65171, 65189, 65195, 66000, 66130, 66140, 66169, 66196, 67130, 67135, 67160, 67171, 67175, 67191, 67199, 68110, 68115, 68135, 68141, 68180, 68181, 68189, 68190, 69109, 69125, 69140, 69141, 69190, 69198, 70106, 70120, 70121, 70125, 70141, 70145, 70150, 70155, 70166, 70180, 70196, 71110, 71140, 71141, 71170, 71180, 71196, 72000, 72110, 72120, 72125, 72130, 72145, 72146, 72180, 72189, 72194, 72195, 73110, 73125, 73134, 73169, 73176, 73199, 74108, 74150, 74161, 74190, 74196, 75107, 75115, 75120, 75130, 75176, 75198, 76105, 76115, 76130, 76149, 76155, 76192, 76210, 76215, 76230, 76245, 76249, 76289, 76310, 76320, 76325, 76340, 76350, 76355, 76380, 76400, 76440, 76449, 76456, 76485, 76490, 76510, 76520, 76530, 76551, 76576, 76600, 76620, 76625, 76656, 76680, 76691, 76715, 76725, 76750, 76775, 76785, 76790, 76799, 76809, 76819, 76855, 76870, 76880, 76881, 76890, 76905, 76911, 76935, 76950, 76961, 76980, 77110, 77121, 77145, 77171, 77180, 77191, 77220, 77222, 77245, 77260, 77310, 77340, 77343, 77360, 77391, 77425, 77470, 77471, 77488, 77495, 77530, 77535, 77540, 77569, 77599, 77600, 77611, 77640, 77655, 77660, 77680, 77899, 77901, 78120, 78160, 78189, 78288, 78399, उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है. इसका परिणाम उम्मीदवार एजेंसी की अधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर भी देख सकते हैं।
लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के फाइनल इंटरव्यू प्रक्रिया 28 अप्रैल 2022 से लेकर 12 मई 2022 तक ऑनलाइन ही ली जाएगी. एजेंसी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को 16 मई को जोइनिंग देनी होगी. एजेंसी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को जॉइनिंग लेटर (Appointment Letter) भारतीय डाक द्वारा भेज दिए जाएंगे. महत्वपूर्ण निर्देश:- एजेंसी ने यहां स्पष्ट किया है कि, ऐसे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में सफल नहीं होंगे, उन्हें एजेंसी अपने वर्किंग नेटवर्क को बढ़ावा देने के लिए अपनी ब्रांच ,विभिन्न शाखाओं, कार्यालयों के लिए उम्मीदवारों के संबंधित जिला में प्लेसमेंट अधिकारी एजेंट /फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव के पदों पर तैनात करेगी. जिनकी प्रशिक्षण अवधि 8 माह तक रहेगी. इन्हें भविष्य में कार्यकुशलता के आधार पर नियमित भी किया जा सकता है. असफल उम्मीदवारों को अपनी एजेंसी में नौकरी दी जाएगी. जिनका कार्य हिमाचल सरकार के रोजगार कार्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से ही रहेगा।