पवन देवगन ठाकुर,सुन्दरनगर।
सुन्दरनगर नलवाड़ मेले मे कुश्ती दंगल एवं छिन्ज के नाम से प्रचलित कुश्ती प्रतियोगिता मार्च की 27-28 तारीख को होने जा रहा है, जिसमें देश भर के बहुत बड़े बड़े नामी पहलवानों के आने की आशा है। खेल के साथ-साथ इस हिमाचल प्रदेश में कुश्ती प्रतियोगिता को आस्था का प्रतीक भी माना जाता है, जिसमें लखदाता पीर मालिक के नाम से पूजन करने के बाद कुश्तियाँ करवाई जाती है तथा लखदाता पूजन के बाद इस खेल की शुरुआत होती है और यह परमपरा पूरे हिमाचल प्रदेश में प्रचलित है।
सुन्दर नगर नलवाड़ मेले
की कुश्ती कमेटी के इंचार्ज तहसीलदार जगदीश चंद शर्मा ,प्रदेश कुश्ती संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉo संजय कुमार यादव और खेलों के इंचार्ज प्रोफेसर अनिल गुलेरिया ने
देश भर के सभी पहलवानों को सूचित किया है कि सुन्दर नगर नलवाड़ मेले की कुश्ती प्रतियोगिता एवम दंगल का आयोजन 27और 28 मार्च को किया जा रहा है ,जिसमें दो प्रकार के मुकाबले होंगे | मंडी कुमार 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के पहलवानों के लिए है जिसमे जिला मंडी के ही पहलवान भाग ले सकते हैं और खिताब का नाम सुकेत कुमार होगा I
ओपन कुश्ती पूरे भारतवर्ष के बड़े पहलवानों के लिए है। मंडी कुमार की कुश्तियों के मुकाबले 27 मार्च को शुरू होंगे ,जिसमें पहलवान को अपने नाम की एंट्री आधार कार्ड और बोनाफाइड हिमाचली सर्टिफिकेट के साथ या जन्म तिथि प्रमाण पत्र के साथ 27 मार्च को 1:00 बजे से पहले करवानी पड़ेगी। 1:00 बजे के बाद कोई भी एंट्री नहीं होगी ।
दंगल कमेटी के संयोजक श्री जगदीश शर्मा ने यह भी बताया कि इस बार मंडी कुमार के फाइनल मुकाबले में जीतने वाले पहलवान के लिए ₹31000 ,उपविजेता के लिए 25000 , तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले पहलवान के लिए ₹11000 का इनाम रखा गया है l वहीं अखिल भारतीय बड़े पहलवानों के सुकेत केसरी खिताब जीतने वाले पहलवान के लिए ₹41000 का इनाम रखा गया है ,उपविजेता के लिए ₹31000 तथा तीसरे स्थान पर आने वाले पहलवान के लिए ₹15000 के इनाम रखे गए हैं इस बार के नलवाड़ कुश्ती दंगल में दिलचस्प बात यह है कि तीसरे स्थान पर आने वाले पहलवानों के लिए भी विशेष आकर्षक इनाम रखे गए हैं, उन्होंने क्षेत्रवासियों को सभी को निमंत्रण दिया है कि इस साल की नलवाड़ कुश्ती दंगल में सब लोग आएं और कुश्तियों का भरपूर मजा लें इस बार बहुत ही अच्छी कुश्तियाँ नलवाड़ मेले में होगी I