Pawan Devgan Thakur
*सुंदरनगर, 24 मार्च|* राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला 2022 सुंदर नगर के तीसरे दिन नागौण खड के मैदान में पशुपालन विभाग के द्वारा डॉग शो का आयोजन किया गया जिसमें सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की|
इस डॉग शो में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 40 कुत्ते लाए गए थे जिनकी 6 वर्गों में प्रतियोगिता भी करवाई गई|
6 वर्गों में फैंसी डॉग, लार्ज, मीडियम, स्मॉल, ट्रेंड तथा डॉग ऑफ द शो शामिल थे|
इस प्रतियोगिता में जज के रूप में डॉक्टर संजय ठाकुर डॉक्टर दीप ठाकुर तथा डॉ दीपाली मल्होत्रा ने बहुत बारीकियों के साथ कुत्तों का चेकअप करने के उपरांत 6 वर्गों में विजेता कुत्तों का चयन किया|
शो के दौरान ट्रेंड कुत्तों ने विभिन्न करतबों की झलकियां भी दिखाई|
डॉग शो को देखकर विधायक राकेश जमवाल सहित समस्त जनता ने प्रशंसा की|
पशुपालन विभाग के प्रतिनिधियों ने इस तरह के कार्यक्रम से पशुपालन को बढ़ावा देने का आवाहन किया|
इस अवसर पर विधायक राकेश जमवाल ने विभिन्न वर्गों के प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेता कुत्तों तथा उनके मालिकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया|
इस अवसर पर नगर परिषद सुंदरनगर अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, सेवानिवृत्त एस ई ईआर एजी शेख, पूर्व निदेशक पशुपालन विभाग यूनुस अंसारी, उप निदेशक संजीव नड्डा पशुपालन विभाग मंडी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे|