पोषण पखवाड़ा के तहत जोगिन्दर नगर के सगनेहड़ में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बोले एसडीएम
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने कहा कि मां व बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य के लिये पोषणयुक्त आहार बेहद जरूरी है। पोषणयुक्त आहार लेने से न केवल मां व बच्चा स्वस्थ रहेंगे बल्कि आने वाले समय में हमारा भविष्य भी मजबूत बनेगा। एसडीएम आज चौंतड़ा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन सगनेहड़ में पोषण पखवाड़ा के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होने कहा कि बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य के लिये मां पहले छह माह तक न केवल अपना दूध ही पिलाये बल्कि 6 माह के बाद मां के दूध के साथ-साथ अन्य पोषणयुक्त आहार को भी शामिल करें। उन्होने कहा कि आज के दौर में हमारे बच्चे जंक फूड को भोजन में ज्यादा तेजी से शामिल कर रहे हैं इससे न तो बच्चों को सही पोषण मिल पाता है बल्कि उन्हे स्वास्थ्य की दृष्टि से भी कई तरह की समस्याओं को झेलना पड़ता है। ऐसे में बच्चों को न केवल घर के किचन में बने खाने को ही तवज्जो दें बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से पोषणयुक्त आहार को भोजन का अहम हिस्सा बनायें। साथ ही उन्होने उपस्थित महिलाओं को संतुलित आहार बारे भी विस्तृत जानकारी दी।
इससे पहले उन्होने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लगाई गई पोषण आहार प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया तथा स्थानीय स्तर पर बनाये जाने वाले विभिन्न पोषण युक्त भोजन सामग्री में गहरी रुचि भी दिखाई।
बाल विकास परियोजना अधिकारी चौंतड़ा बीआर वर्मा ने एसडीएम का कार्यक्रम में आने के लिये स्वागत किया तथा 23 मार्च से 4 अप्रैल तक देश भर में मनाये जा रहे पोषण पखवाड़ा की विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण आधारित विभिन्न जन जागरूकता से जुड़ी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं।
इस मौके पर सीडीपीओ बीआर वर्मा के अतिरिक्त बीडीओ चौंतड़ा विवेक चौहान, सगनेहड़ पंचायत की प्रधान राजेश्वरी देवी, पूर्व प्रधान केहर सिंह, पूर्ण चंद ठाकुर, पंचायत के सदस्य, विभिन्न महिला एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं तथा आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिकाएं व कार्यकर्ता मौजूद रहीं।