Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला 2022 सुंदरनगर के पांचवें दिन नगौण खड्ड मैदान में पशु प्रदर्शनी का किया गया आयोजन|*

*पवन देवगन ठाकुर,सुंदरनगर*
राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला 2022 सुंदरनगर के दौरान नगौण खड्ड के मैदान में पशुपालन विभाग के द्वारा पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की|
वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी सुंदरनगर, राजेंद्र जसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पशु प्रदर्शनी में लगभग 400 विभिन्न जानवर जैसे गाय, बैल, भैंस, बकरे, भेड़, घोड़े इत्यादि लाए गए थे जिनकी 22 श्रेणियों में प्रतियोगिता भी करवाई गई|

22 श्रेणियों में सुंदरनगर के जगदीश चंद, रूपलाल, अजय कुमार, अजय कुमार, विनीत सैनी, सरस्वती, चिंताराम, चेतराम, राकेश कुमार, नागेंद्र गौतम, चमन लाल, बलिराम करतार सिंह, काका राम, प्रकाश चंद, बबलू और बल्ह के प्रेम सिंह, लक्ष्मण और बिलासपुर के असलम शर्मा, रोशन लाल और डैहर के प्रकाश चंद, अंकज शर्मा के पशु विजेता रहे।
इस प्रतियोगिता में जज के रूप में डॉ भाग चंद चौहान, डॉ रोहित गुलेरिया तथा डॉ मृदु गुलेरिया ने बहुत बारीकियों के साथ जानवरों का चेकअप करने के उपरांत 22 श्रेणियों में विजेता जानवरों का चयन किया|
शो के दौरान घुड़सवारी की झलकियां भी दिखाई गई।
पशु प्रदर्शनी को देखकर विधायक राकेश जम्वाल सहित समस्त जनता ने प्रशंसा की| पशुपालन विभाग के प्रतिनिधियों ने इस तरह के कार्यक्रम से पशुपालन को बढ़ावा देने का आवाहन किया|

इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने विभिन्न श्रेणियां के प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता जानवरों तथा उनके मालिकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया|

इस अवसर पर सेवानिवृत्त एस ई ईआर एजी शेख, प्रधान कांगु रोशन लाल, पूर्व निदेशक पशुपालन विभाग यूनुस अंसारी, मीडिया प्रभारी घनश्याम वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे|

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *