Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने ग्राम पंचायत जरल में किए कई विकासात्मक कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास।*

(पवन देवगन ठाकुर)
*सुंदरनगर, 29 मार्च।* सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने ग्राम पंचायत जरल(सौल)में 15 लाख रुपए की लागत से बनी उठाऊ पेयजल योजना, देहरा ग्राम पंचायत भवन का उद्घाटन, 5 लाख रुपए की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सावल के नवनिर्मित कला मंच एवं कमरे का लोकार्पण, 31 लाख रुपए की लागत से बने लींक रोड धारली से बलग का लोकार्पण, 9 लाख रुपए की लागत से बने धारली से बसाहु खरनी एंबुलेंस रोड का लोकार्पण, 4 लाख रुपए की लागत से राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला धारली के प्रथम तल के एक कमरे का उद्घाटन और 71.48 लाख रुपए की लागत से आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर विधायक राकेश जमवाल ने देहरा सराय के लिए 2 लाख रुपए, सरायं शिव गुफा धारली के लिए 5 लाख रूपए, सालम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हाल के लिए 3 लाख रुपए, जनरल बड़ा देव सराय के लिए 1 लाख रुपए, रोपडी़ के पास रेन शेल्टर, सड़क कागरी से बाया जनरल जेगली मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत डालने की घोषणा की और धारली में राशन डिपो को स्विकृति दी और कहा कि सेरी कोठी के लिए बस सेवा जल्द शुरू होगी।

इस अवसर पर विधायक राकेश जमवाल ने आत्मा राम व उनकी धर्मपत्नी को भी सम्मानित किया जिन्होंने आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र धारली के भवन के लिए 4 विश्वा जमीन दान की है।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अंजू देवी, बीडीसी अध्यक्ष राजकुमार, जिला संयोजक देशराज, प्रधान जरल गगन कुमार, प्रधान बलग दयाराम, केंद्रीय मुख्य अध्यापक धारली सुरेश मंगला, एसडीओ पीडब्ल्यूडी हितेश शर्मा, एसडीओ जल शक्ति विभाग सौर्य, उपमण्डलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डाॅ सुकर्मा शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *