Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने 7 दिवसीय राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला सुन्दरनगर का किया समापन।*

सुंदरनगर नगरपरिषद क्षेत्र में 24 * 7 होगी पेयजल आपूर्ति – जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह।*

*पवन देवगन ठाकुर-मुख्य संपादक।*

*सुंदरनगर,28 मार्च।* जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने सुंदरनगर में आयोजित 7 दिवसीय राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला 2022 सुन्दरनगर के समापन समारोह तथा नागौण स्टेडियम में आयोजित कुश्ती दंगल के समापन अवसर पर जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि अमृत योजना के तहत अब सुंदरनगर नगरपरिषद क्षेत्र में 24 * 7 पेयजल आपूर्ति दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मेले एवं त्यौहार अपने में अनूठे होेते हैं और यह राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोए हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव की बहुमूल्य परम्पराओं को भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित रखा जाना चाहिए, क्योंकि यह एक राज्य एवं राष्ट्र के रूप में हमारी पहचान की पुष्टि करती हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्ष भर उत्सव एवं त्यौहार पूरे उत्साह के साथ मनाए जाते हैं।

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि संस्कृति और इसकी विरासत हमारी राष्ट्रीय पहचान को परिभाषित करने के साथ ही हमारे मूल्यों, आस्था और आकांक्षाओं को प्रर्दशित एवं आकार भी प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि मेले और त्यौहार लोगों में नव उर्जा का संचार करते हैं और हमें इनमें सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए।

जलशक्ति मंत्री पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सुंदरनगर से नागौण स्टेडियम तक आयोजित शोभा यात्रा में भी शामिल हुए।

जल शक्ति मंत्री ने कहा कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 200 करोड़ रुपए की पेयजल, सिंचाई, सीवरेज की योजनाओं का कार्य युद्ध स्तर पर पूर किया जाए रहा है।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश ने अभूतपूर्व कार्य करते हुए पूरे देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा वर्ष 2022 में हर घर को नल तथा नल में शुद्ध पेयजल मुहैया करवा दिया जाएगा।
साथ ही मंत्री महोदय ने बताया कि शिवा प्रोजेक्ट निचले हिमाचल के क्षेत्रों में बहुत अच्छी योजना के रूप में साबित हुआ है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत निचले हिमाचल के 7 जिलों में लगभग 1688 करोड़ रुपए व्यय किए जा चुके हैं।

सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जाम्वाल ने अपने संबोधन में कहा की खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए सुंदरनगर में 12 करोड़ की लागत से इंदौर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है जिसका शीघ्र ही शुभारंभ किया जायेगा। उन्हीने कहा कि शहर के छूटे हुए घरों के लिए 20 करोड़ की लागत से सीवरेज का कार्य किया जा रहा है। नागौण खड में 25 करोड़ की लागत से पेयजल योजना बनकर तैयार है ,जिससे शहर में पेयजल की बेहतर सुभिधा मिलेगी इस योजना का शीघ्र ही लोकार्पण कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र का एक समान विकास किया जा रहा है।

*मुख्यमंत्री ने बजट में रखा हर वर्ग का ख्याल*
उन्होंने मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर द्वारा प्रस्तुत बजट की सराहना करते हुए इसे एक संतुलित बजट करार दिया और कहा कि सीएम ने इसमें समाज के प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा है। एक तरफ जहां कर्मियों की ओपीएस पेंशन को लेकर सरकार ने दरवाजे खुले रखे हैं तो दूसरी तरफ 60 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक नागरिक को बिना आय सीमा सामाजिक सुरक्षा पेंशन सुनिश्चित बनाई है।

इस अवसर पर सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने जलशक्ति मंत्री का स्वागत एवं सम्मान किया।
सुंदरनगर नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत संबोधन किया।

राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला के अवसर पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिए आयोजित सुकेत कुमार के विजेता व उपविजेता तथा सुकेत केसरी के विजेता व उपविजेता पहलवानों को मुख्यअतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दलीप ठाकुर, मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम सुंदर नगर धर्मेश रामोत्रा, कुश्ती प्रतियोगिता संयोजक एवं तहसीलदार सुंदरनगर जगदीश चंद शर्मा, खेल प्रतियोगिता आयोजक अनिल गुलेरिया तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *