राजीव बहल ब्यूरो मंडी
विद्युत उपमंडल नं०1 जोगिंदर नगर के अधीन आने वाले उपभोक्ताओं के लिए विभाग ने आज सख्त आदेश जारी किए हैं।इस बारे विस्तृत जानकारी देते हुए सहायक अभियंता शिव कुमार ठाकुर ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिलों का भुगतान नहीं किया गया है वह अपने बिलों का भुक्तान 31 मार्च तक सुनिश्चित करें अन्यथा विभाग द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट दिए जायेंगे।जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के लगभग 20 से 25 लाख रुपए पर विभिन्न श्रेणियों के उपभोक्ता कुंडली मार कर बैठे हैं।
सरकार का कमाऊ विभाग होने के बावजूद भी उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिलों का भुक्तान न होने के कारण विभाग घाटे में चल रहा है।
इन सख्त आदेशों का प्रभाव भी तत्काल देखने को मिला जब कई उपभोक्ताओं तथा सरकारी विभागों द्वारा बकाया राशि का भुगतान भी किया गया।इस पर सहायक अभियंता शिव कुमार ठाकुर ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वह अपना भुक्तान 31 मार्च तक सुनिश्चित करें अन्यथा विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बिजली कनेक्शन काटे जायेंगे।