*पवन देवगन ठाकुर*
1 अप्रेल,सुंदरनगर :
सैनिक स्कूल कि वर्ष 2022 प्रवेश परीक्षा में मंडी जिला के ढाबण क्षेत्र के रहने वाले दिव्यांश सैनी का चयन सैनिक स्कूल सुजानपुर के लिए हुआ है. दिव्यांश सैनी के चयन से उनके पिता तरुण कुमार सैनी व उनकी माता पवना देवी सहित परिजनों में खुशी की लहर है। दिव्यांश सैनी का कहना है कि उनका सपना सेना में जाने का और देश सेवा करने का है उसे वें बड़े होकर हर हाल में पूरा करेगा।
दिव्यांश सैनी के पिता तरुण कुमार सैनी ने बताया कि बेटे के चयन पर उन्हें खुशी है. उन्होंने कहा कि बेटा
डीएवी स्कूल सुंदरनगर का छात्र है और अब बेटा पर हमीरपुर जिला के सुजानपुर में सैनिक स्कूल में शिक्षा ग्रहण करेगा। इसी के साथी डीएवी स्कूल सुंदरनगर के प्रधानाचार्य मोहित चुघ ने भी उन्हें बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।