*पवन देवगन ठाकुर*
1अप्रैल,सुन्दरनगर:
6 अप्रैल से 10 अप्रैल 2022 तक आयोजित 5 दिवसीय राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला इस बार दो वर्षों के बाद आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष मेले को लेकर सभी देव कारदारो तथा जनता मे भारी उत्साह है। सुकेत सर्व देवता कमेटी ने भी मेले के सफल आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए डॉ अभिषेक सोनी प्रधान सुकेत सर्व देवता कमेटी ने बताया कि राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला की प्रथम शोभा यात्रा सुखदेव वाटिका से चलकर मेला मैदान में यथावत पूर्ण होगी। इस वर्ष शुकदेव वाटिका में देवताओं को बैठने के लिए चार सेक्टरों में बांटा गया है।
जिसमें पहले सेक्टर में चरपाले रथ और एक स्वरी वाद्य यंत्र धुन वाले होंगे, दूसरे तीसरे और चौथे सेक्टर में सुकेत, बल्ह और मंडी के देवी देवताओं को बैठाया जाएगा। जो क्रमबद्ध तरीके से शोभायात्रा में भाग लेकर मेला मैदान में अपने-अपने स्थान पर बैठेंगे। सुकेत सर्व देवता कमेटी ने मेले के सफल आयोजन के लिए उप समितियों का गठन किया है। शोभायात्रा तथा देवी महामाया जी की व्यवस्था का जिम्मा उपप्रधान आचार्य रोशन, सुरेश शर्मा, प्रदिप मिनास तथा तिलक राज को दिया गया है। मेला ग्राउंड मे देवी देवताओं के बैठने की सही व्यवस्था के लिए श्याम लाल, प्रेम, जयराम नानंक चंद, देव संपर्क कार्यालय मे जयराम सचिव , रामदास, खजाना राम, भोजन व्यवस्था देवकी नंदन उपप्रधान, रवि, कार्यक्रमो हेतु प्रदिप मिनास,धनदेव तथा युधिष्ठिर उप समितियां बनाई गई है जिनकी अध्यक्षता सुकेत सर्व देवता कमेटी के प्रधान करेगें।