डमटाल / अखिल शर्मा
विकासखंड इंदौरा के अंतर्गत मैत्री पब्लिक स्कूल शेखुपुर में वैसाखी पर्व पर स्कूल के नन्हे बच्चों ने भांगड़ा , बोलियां , नृत्य व स्पीच जैसी तरह तरह की प्रस्तुतियां पेश की इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य चंद्रप्रभा ने बताया की इस दिन सिख समुदाय बैसाखी को नए साल के रुप में मनाते हैं, इस दिन फसलों के पकने पर उनकी कटाई की जाती हैं।
इसके साथ ही ये भी कहा जाता है कि सिखों के 10वें गुरु गोविन्द सिंह जी ने बैसाखी के दिन ही 13 अप्रैल 1699 को खालसा पंथ बनाया था, इसलिए भी सिख समुदाय इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं।