जॉनी खान,बैजनाथ।
14 अप्रेल पपरोला:
बैजनाथ ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रविन्दर राव की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रसाशन व स्थानीय विधायक मुलख राज प्रेमी के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।राव ने कहा की आज मौजूदा समय में बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बिल्कुल ठप्प पडी हुई हैं।राव ने कहा की जहाँ प्रदेश सरकार आए दिन बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की बात करती है वहीं दूसरी ओर आयुर्वेदिक अस्पताल पपरोला सिविल अस्पताल बैजनाथ सिविल अस्पताल चढ़ियार की हालत गंभीर बनी हुई है।राव ने कहा की बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की आम जनता को अल्ट्रासाउंड सिटी स्कैन व अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए प्राइवेट जगहों पर जाकर पाँच से सात हजार रुपए खर्च करके अपने अल्ट्रासाउंड व सिटी स्कैन करवाने पड़ रहे हैं।
रविंदर राव ने स्थानीय विधायक मुलख राज प्रेमी पर तंज कसते हुए कहा की आए दिन भाजपा विधायक विकास की बड़ी बड़ी बातें करते हैं वहीं दूसरी ओर अगर धरातल पर विधायक की कार्यप्रणाली को देखा जाए तो क्षेत्र में दो बड़े अस्पताल होने के बाबजूद भी क्षेत्र की जनता को सिटी स्कैन मशीन व अल्ट्रासाउंड मशीन की सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवा सके।राव ने कहा की बैजनाथ में प्रसाशन नाम की कोई चीज़ नहीं है मात्र भाजपा के लोगों के कार्यों को तबज्जो दी जा रही है।राव ने कहा की ब्लॉक युवा कांग्रेस पिछले दो वर्षों से लगातार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सरकार व प्रसाशन के समक्ष इन मुद्दों को उठाते आ रहे हैं परंतु इन विषयों पर कोई उचित कार्यवाही आज दिन तक अमल में नहीं लाई गई।इसके साथ राव ने कहा की आज पूरे क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है सड़कों की हालत दयनीय बनी हुई है इसके साथ नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला की कार्यप्रणाली भी बिल्कुल नामात्र के बराबर है।राव ने कहा की भाजपा विधायक द्वारा भाई भतीजा वाद को बढ़ावा दिया जा रहा।बैजनाथ विधानसभा में कुछ एक अधिकारी खुलेआम भाजपा एजेंट के तौर पर कार्य कर रहें हैं।राव ने कहा की अगर प्रदेश सरकार द्वारा बैजनाथ सिविल अस्पताल आयुर्वेदिक अस्पताल की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो क्षेत्र की जनता के साथ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगें।इस अवसर पर सुनील ठाकुर सुनील वर्मा, रणजीत सिंह ठाकुर, अक्षय कुमार, प्रियंका चन्देल ,नीरज राव, मदन ठाकुर, भरत भूषण, विनोद राव, सुरजीत ठाकुर, आशीष कुमार, राज, वंश, कन्नू चन्देल, सन्नी राव, अक्षय राणा ,प्यार चन्द संजय कुमार, पवन कुमार, अर्पित अवस्थी, पंकु कुमार, प्रिंस कुमार ,बबलू कुमार, अनिल कुमार इत्यादि मौजूद रहे।