*पवन देवगन ठाकुर*
*सुंदरनगर, 18 अप्रैल।* लघु सचिवालय सुंदरनगर में सफाई, गाड़ियों की पार्किंग, कैंटीन व्यवस्था इत्यादि को लेकर उप-मंडलाधिकारी कार्यालय के सभागार में एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता उप मंडलाधिकारी सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने की।
बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें विभिन्न अधिकारियों ने अपने अपने सुझाव दिए। गाड़ियों की पार्किंग के लिए स्थान चयनित करने पर अधिकारियों के सुझाव लिए गए। इसके साथ ही कैंटीन भी जल्द ही शुरू करने का निर्णय लिया गया। बुजुर्ग तथा गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए लिफ्ट लगाने पर भी विचार किया गया।
इस अवसर पर डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।