राजीव बहल ब्यूरो मंडी
हिमाचल प्रदेश राजकीय महाविद्यालय अध्यापक संघ जोगिंदर नगर इकाई की आम सभा का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष डॉ० धर्मवीर की अध्यक्षता में किया गया जिसमें सर्वसम्मति से प्रो० नवीन निश्चल सूद को इकाई का अध्यक्ष, डॉ पवन कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉ पवन को उपाध्यक्ष, प्रो० कौमुदी शर्मा को सचिव, डॉ अर्चना को सह सचिव, प्रो० दीपक कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर नवगठित कार्यकारिणी ने यह निर्णय लिया कि वह केंद्रीय इकाई के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे तथा जो भी केंद्रीय इकाई का निर्णय होगा उसे यहां पर भी लागू करने का प्रयास करेंगे। नवनियुक्त अध्यक्ष नवीन निश्चल सूद ने हिमाचल प्रदेश सरकार से निवेदन किया कि जहां अभी तक सभी कर्मचारियों को नया वेतन
आयोग के लाभ प्रदान कर दिए गए हैं वही कॉलेज प्राध्यापकों को भी शीघ्र यह लाभ प्रदान किए जाएं साथ ही 2014 से बंद एमफिल और पीएचडी की इंक्रीमेंट बहाल की जाए। साथ ही अनुबंध कर्मियों को सेवा एवं वित्तीय लाभ उनकी नियुक्ति की तिथि से दिए जाएं। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राजकीय महाविद्यालय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ धर्मवीर ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को बधाई दी।