*पीताम्बर लाल उर्फ पालू सर्वसम्मति से चुने गए यूनियन के प्रधान*
*पवन देवगन ठाकुर*
(मुख्य संपादक)
सुन्दरनगर 07 मई: शनिवार को सुन्दरनगर की सुकेत टेक्सी यूनियन की नई कार्यकारिणी का चुनाव विधिवत रूप से सम्पन्न हो गया,जिसमें पिताम्बर लाल उर्फ पालू को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया
यह चुनाव पूर्व प्रधान तारा तुंगला की अध्यक्षता में करवाए गए। चुनाव में लगभग 70 टैक्सी ऑपरेटरज़ ने हिस्सा लिया।
नई कार्यकारिणी में उप प्रधान सुशील शर्मा, महासचिव विपिन शर्मा, सचिव जीतराम, सलाहकार टेकचन्द, कोषाध्यक्ष राजकुमार को चुना गया।नवनियुक्त प्रधान ने सरकार से मांग की है कि सरकार ने टैक्सी का परमिट जो पहले 15 वर्ष का हुआ करता था उसे घटाकर 13 वर्ष कर दिया है,उसे बढ़ाकर फिर से15 वर्ष ही किया जाए तथा टैक्सियों की पासिंग कम से कम 3 वर्ष की जाए।
इस मौके पर हंसराज, प्रकाश, विकास, उत्तम, सोनू, खेम चन्द, गोपाल, चुन्नीलाल, याकूब खान, वीरेंद्र, इंद्रसिंह, हेमराज एवं अन्य ऑपरेटर मौजूद रहे।