नए सत्र के कोर्स शुरू, प्रशिक्षुओं को छात्रावास व ट्रांसपोर्ट की भी मिलेगी सुविधा : विजय शर्मा
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
नीट व जेईई के मेघावियों को कोचिंग के लिए अब प्रदेश के बाहर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। जोगेंद्रनगर शहर के गरोडू स्थित न्यू क्रिसेंट स्कूल में दोनों ही कोर्स की कोचिंग शुरू हो गई है। यहां पर प्रशिक्षुओं को छात्रावास व ट्रांसपोर्ट की सुविधा प्रबंधन की ओर से की गई है। वहीं दोनों ही परीक्षाओं में टॉपर्स को एक लाख 25 हजार रूपये के पुरस्कार भी स्कूल प्रबंधन की ओर से मिलेगा। प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहने वाले नीट व जेईई के मेघावियों को एक लाख व तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रशिक्षुओं को 90 हजार रूपये के ईनामी पुरस्कार का ऐलान स्कूल प्रबंधन की ओर से किया गया है। इसी प्रकार चौथे व पांचवें स्थान के मेघावियों को 80 व 70 हजार रूपये के ईनामी पुरस्कार से नवाजा जाएगा। स्कूल के प्रबंध निदेशक विजय शर्मा ने बताया कि पिछले साल भी इन दोनों परीक्षाओं में स्कूल के परीक्षार्थियों ने अच्छे अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया।
उन्होंने बताया कि स्कूल की छात्रा दिव्या ठाकुर, श्रिया, अभिषेक वर्मा, साक्षी कटोच व रिया व साहित ने एमबीबीएस में जगह बनाई। स्कूल के मेघावी छात्र अभिषेक बिष्ठ, श्रेयनाग व निखिल ठाकुर ने इंजीनियर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। वहीं हिमाचल प्रदेश नर्सिंग की परीक्षा में अरूणा ठाकुर व बीफार्मा में दीक्षा ठाकुर ने सफलता हासिल की। स्कूल की प्रधानाचार्य शशिकिरण ने बताया कि नीट और जेईई कोर्स के परीक्षार्थियों के लिए छात्रावास व ट्रांसपोट की सुविधा भी उपलब्ध है। शुक्रवार को नए सत्र के शुभारंभ पर यह जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंध निदेशक विजय शर्मा ने बताया कि स्कूल में स्मार्ट क्लाशरूम में गुणवतावान शिक्षा हासिल कर विद्यार्थी देश भर में नाम कमा रहे हैं। नए शैक्षणिक सत्र के परीक्षार्थियों को दोनों ही परीक्षाओं की तैयारी अभी से शुरू करवा दी गई है।