ब्यूरो शिमला
आज डॉ अमरजीत कुमार शर्मा, निदेशक उच्च शिक्षा निदेशालय हिमाचल प्रदेश द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए ₹ 191882 का ड्राफ्ट माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर को भेंट किया। डॉ शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े समस्त कार्यक्रम अधिकारी व स्वयंसेवीयों द्वारा प्रदेश में मानवता के प्रति सेवारत रहने के साथ-साथ मुख्यमंत्री राहत कोष में भी समय-समय पर यथा योग्य अंशदान प्रदान करते रहते हैं। वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुटाची ने ₹ 5100, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोशाल जिला कुल्लू द्वारा ₹ 10200, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेहड़ा जिला हमीरपुर द्वारा ₹ 2100 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुराग जिला मंडी द्वारा ₹ 1100, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोग जिला शिमला द्वारा ₹ 2231 और राष्ट्रीय सेवा योजना +2 परिषद के कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा ₹ 171151 का योगदान दिया गया।
इस अवसर पर शिक्षा निदेशालय से राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक दलीप सिंह ठाकुर, एनएसएस राज्य सलाहकार समिति के सदस्य रामकृष्ण मार्कण्डेय तथा नागेश्वर पाल अधीक्षक भी उपस्थित रहे।