प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों, मल्टीनेशनल कंपनियों, बैंको में नौकरी पाने की एक अच्छी खबर आई है. हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड स्टाफिंग सर्विसेज एसोसिएशन लिमिटेड शिमला ने विभिन्न श्रेणियों के (598) पदों को भरने के लिए इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों से 19/08/2022 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. उम्मीदवार यहां करें आवेदन :- प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए अपने शैक्षणिक योग्यता की मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति ,आधार कार्ड ,पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट, हिमाचली बोनाफाइड, रोजगार कार्यालय कार्ड की छाया प्रति स्कैन/ पीडीएफ फाइल बनाकर एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 62309-06536 पर अपना आवेदन अंतिम तिथि 19/08/2022 तक भेज सकते हैं. एजेंसी के उपनिदेशक अश्वनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, कि इसमें सिविल सुरक्षा गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, सिक्योरिटी ऑफिसर, ऑफिस क्लर्क, स्टोर एंड डिस्पैच एग्जीक्यूटिव, अकाउंटेंट फीमेल ,इलेक्ट्रीशियन आईटीआई, फिटर आईटीआई, टर्नर आईटीआई, कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोलर आईटीआई, मोटर मैकेनिकल व्हीकल आईटीआई, वेल्डर आईटीआई, प्लंबर आईटीआई, मैकेनिकल आईटीआई ,सेल्स एग्जीक्यूटिव, कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्राइवर, बैंक रिकवरी एग्जीक्यूटिव, प्लांट हेड, ऑफिस कोऑर्डिनेटर, बिलिंग एग्जीक्यूटिव, पेंकिंग ऑफिसर मेल, ऑफिस रिसेप्शनिस्ट फीमेल, एचआर मैनेजर, सीनियर एग्जीक्यूटिव एचआर, स्टोर एग्जीक्यूटिव, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर, स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम, कार्यालय सहायक, पेट्रोल पंप अटेंडेंट, ईएमआई रिकवरी एग्जीक्यूटिव के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक निश्चित की गई है. इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करते समय पदनाम लिखना अनिवार्य किया गया है. इन पदों के लिए उम्मीदवार की वांछनीय/ शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव संबंधित जानकारी उम्मीदवार एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर देख सकते हैं. एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा (Written Test) एवं इंटरव्यू (Interview) (30) क्रमांक द्वारा ही किया जाएगा. एजेंसी द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा/ छटनी परीक्षा (Screening Exam) 31 अगस्त 2022 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी. लिखित परीक्षा का परिणाम (Result) 25 सितंबर 2022 को सभी पत्राचार एवं एजेंसी की अधिकारीक वेबसाइट में घोषित किया जाएगा . लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस, समाजशास्त्र, कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट, गणित, जनरल इंग्लिश, जनरल हिंदी से संबंधित (150) ऑब्जेक्टिव टाइप/ एमसीक्यू (MCQ) संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. इन सभी पदों के लिए प्रश्न पुस्तिका सभी शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के लिए समान रहेगी. एजेंसी द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सभी श्रेणियों की कैटेगरी:- जनरल ,एससी, एसटी, ओबीसी, स्वतंत्रता सेनानी, फ्रीडम फाइटर, एपीएल, बीपीएल, पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क /परीक्षा शुल्क 1870 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है ,जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा. एजेंसी द्वारा असफल उम्मीदवारों को भी अपनी विभिन्न ब्रांच/ शाखाओं/ कार्यालयों हेतु (फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव) नियुक्त करेगी. यह पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें बाद में नियमित किया जाएगा. इन पदों का मासिक वेतनमान सीटीसी ग्रेड पे 12,510/- से लेकर 30,710/- सीटीसी दिया जाएगा. इसके अलावा अन्य वित्तीय लाभ एवं इंसेंटिव भी दिए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-292034 एवं 94181-39918, 62305-90985 पर भी संपर्क कर सकते हैं.