संजीव कुमार नूरपुर
एसडीएम अनिल भारद्वाज ने आज संयुक्त कार्यालय के प्रांगण में अधिकारियों तथा कर्मचारियों को आंतक विरोधी दिवस पर शपथ दिलाई । गौरतलब है कि भारत में हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस दिवस को मनाने का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय सदभाव को बढ़ाना देने के साथ सभी जातियों, धर्मों के लोगों के बीच आपसी भाईचारा कायम रखना तथा राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है। इस दिवस पर उपमंडल के अन्य कार्यालयों में भी अधिकारिओं तथा कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर तहसीलदार सुरभि नेगी सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।