अखिल शर्मा इंदौरा
हिमाचल प्रदेश राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ (एच जी सी टी ए) की केंद्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर राजकीय महाविद्यालय इंदौरा की स्थानीय इकाई के सदस्यों ने एक घंटे की गेट मीटिंग व धरने के दौरान हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा यूजीसी के सातवें वेतनमान को लगभग साढे 6 सालों से लागू न करने के विरोध में प्रदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि एच जी टी सी टी ए की केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार गेट मीटिंग व धरना प्रदर्शन 30 मई तक रोजाना 12:30 से 1:30 बजे तक जारी रखा जाएगा। उसके बाद भी अगर सरकार का यूजीसी वेतनमान देने का रवैया सकारात्मक नहीं रहा तो 30 मई के बाद पूरे प्रदेश में क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की जाएगी , उल्लेखनीय है कि महाविद्यालयों के प्राध्यापकों की मांगों में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करना, महाविद्यालय प्राचार्य पद के लिए पदोन्नति प्रक्रिया की पूर्णता, एम.फिल पीएच.डी की वेतनवृद्धि को बहाल करना , हिमाचल लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त किए गए प्राध्यापकों के अनुबंध काल को वित्तीय लाभ एवं वरिष्ठता देना आदि शामिल हैं।