Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

नशा एक धीमा जहर है , नशे से खतम हो रही हैं नौजवान पीढ़ी- अंग्रेज भारद्वाज

मैत्री पब्लिक स्कूल शेखूपुर के बच्चों द्वारा विश्व तबाकू दिवस के उपलक्ष पर निकाली गई रैली

अखिल शर्मा इंदौरा

शिक्षा खंड इंदौरा के अंतर्गत पड़ते मैत्री पब्लिक स्कूल शेखूपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा विश्व तबाकू दिवस के उपलक्ष पर स्कूल के बैनर तले रैली निकाली गई , बच्चों द्वारा नशा छोड़ो शरीर बचाओ के नारे लगाए गए इस मौके पर दसवीं कक्षा की छात्रा जानवी ने कहा कि नशा एक धीमा जहर है जो धीरे-धीरे करके हमारे शरीर को खोखला बना देता है जानवी ने बताया कि लोग ये जानते हुए भी नशे को अपनाते हैं कि नशा हमारे शरीर के लिए खतरनाक है जिसमे निकोटीन नामक जहरीले पदार्थ का प्रयोग किया जाता हैं जिससे इंसान कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों का शिकार हो जाता है जिसके प्रयोग से हमारा शरीर काम करना बंद कर देता है और मृत्यु का कारण बन जाता है।

मैत्री पब्लिक स्कूल शेखुपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा हर वर्ष की तरह 31 मई को मनाए जाने वाले विश्व तंबाकू दिवस के उपलक्ष पर रैली निकाली गई जिसका मुख्य उद्देश्य नशे से दूर रहना था इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन अंग्रेज भारद्वाज ने बताया कि नशा एक जहरीला पदार्थ है जोकि हमारे शरीर को नष्ट कर देता है और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों का शिकार हो जाता है जिससे कि कुछ समय बाद इंसान मृत्यु का कारण बन जाता है उन्होंने कहां की आजकल की युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ती जा रही है जिसे समय पर नहीं रोका गया तो आने वाले समय में युवा पीढ़ी जो देश का भविष्य है वह खत्म हो जाएगा , उन्होंने कहा कि सरकार को नशा खत्म करने की तरफ ध्यान देना चाहिए क्योंकि आए दिन युवा वर्ग नशे के जाल में फसकर मृत्यु का कारण बन रहे हैं जिसे समय पर रोकना अति आवश्यक है।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *