ग्रामीण विकास या पंचायती राज में करो जिला परिषद कर्मचारियों का विलय
शेर सिंह/नाचन गोहर
विकासखंड गोहर के सभी जिला परिषद कर्मचारी व अधिकारी महासंघ के अंतर्गत आने वाले जिला परिषद के समस्त कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। यह हड़ताल अनिश्चित काल के लिए की गई है।
जिला परिषद के अंतर्गत आने वाले कनिष्ठ अभियंता, पंचायत सचिव, पंचायत तकनीकी सहायक, व अन्य कर्मचारी पेन डाउन स्ट्राइक पर चले गए हैं। विकासखंड गोहर खंड इकाई की अध्यक्ष ठाकुरी देवी ने कहा कि सरकार ने संघ द्वारा दिए गए अल्टीमेटम पर कोई ध्यान नहीं दिया है, नतीजा यह है कि अब प्रदेश भर के जिला परिषद कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में पेन डाउन स्ट्राइक की है,
यह स्ट्राइक सोमवार से विकासखंड गोहर के प्रांगण में शुरू की गई इस स्ट्राइक में विकासखंड गोहर सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों ने स्ट्राइक का समर्थन किया है