प्राकृतिक खेती बारे किसानों को किया जागरूक
शेर सिंह गोहर
आज विकास खंड गोहर की ग्राम पंचायत मुरहाग में किसान चौपाल चर्चा हुई। चर्चा में क़िसानो द्वारा सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती पर किसानों को जागरूक किया गया। डी डी किसान के साथ क़िसानो ने अपने अपने खेतों में कर रहे सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के फ़ायदे बताए और क़िसानो द्वारा चलाए जा रहे इस सुभाष पालेकर
प्राकृतिक खेती की मुहिम के मुरीद हुए लोग इस चौपाल चर्चा में बारी बारिश होने पर भी क़िसानो ने अपनी रुचि दिखाई और चर्चा का हिसा बने रहे और गोहर के क्षेत्र के क़िसानो का यह भी कहना है कि उनको प्राकृतिक खेती से बहुत फ़ायदा हो रहा है और जिससे उनकी आय में भी बढ़ोतरी हो रही और साथ साथ बीमारियों से भी निजात मिल रही है और क़िसानो ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम से वे बहुत खुश है और वे सरकार के इस सपने को पूरा करने में सहयोग करेंगे इस
चौपाल चर्चा में कृषि विभाग और आत्मा परियोजना के अधिकारी एसएमएस गोहर मुंशी राम एडीओ यादवेंद्र सैनी एईओ डिपाल सिंह और बीटीएम ठाकर सिंह एटीएम सनी कुमार भी इस चर्चा में शामिल रहे कृषि विभाग की योजना उप मिसन कृषि यांत्रिकरण की चर्चा भी इस चौपाल चर्चा में क़िसानो के साथ की गई तथा क़िसानो को विभागीय योजनाए भी बताई गई । बीटीएम ठाकर सिंह ने भी प्राकृतिक खेती को किस तरह गोहर घाटी में आगे बड़ा रहे है और साथ में प्राकृतिक खेती में प्रयोग होने बाले घटक जैसे जीवामृत , घनजीवामृत , दशपर्णी अर्क , अग्नि अस्त्र , जंगल की कंडी , खट्टी लस्सी के फ़ायदे बताए और इनको तेयार करने की विधि बताई क़िसानो की यह चर्चा क़िसानो के प्राकृतिक पर्द्र्श्न स्थल में ही हुई ज़िला स्तर पर
इस योजना को युद स्तर पर चलाने के लिए गोहर के क़िसानो को ज़िला परियोजना निदेशक डा॰ तारा चंद शर्मा और उप परियोजना निदेशक डा॰ हितेंद्र ठाकुर द्वारा भी पूरा सहयोग दिया जा रहा है और समय समय पर उनकी प्राकृतिक खेतों का भ्रमण किया जाता है जिसे उनमे और अधिक जागरूकता आती है ।