राजीव बहल ब्यूरो मंडी
एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी लोग अपने-अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फराएं। साथ ही सभी विभागों से भी अपने-अपने कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आह्वान किया। एसडीएम आज आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत उपमंडल स्तर के विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आगामी 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आह्वान किया गया है। इसी के तहत उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों से जहां अपने-अपने कार्यालयों में तिरंगा फहराने का आह्वान किया है तो वहीं ग्रामीण स्तर पर भी लोगों को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिये प्रोत्साहित करने तथा इस अभियान के साथ जोड़ने का आह्वान किया।
उन्होने बताया कि खंड विकास अधिकारी कार्यालय चौंतड़ा के पास 22 हजार 500 तिरंगे पहुंच चुके हैं। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को इन्हे पंचायत स्तर पर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। इसके अलावा जल शक्ति व लोक निर्माण विभाग के माध्यम से भी इन्हे लोगों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि 25 रुपये का निर्धारित शुल्क अदा कर राष्ट्रीय ध्वज को संबंधित कार्यालयों के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने समस्त जोगिन्दर नगर क्षेत्र वासियों से भी अपील की है कि वे देश के गौरव एवं मूल्यों का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को अपने घरों में फहराकर तिरंगे के प्रति अपने स्नेह व सम्मान को प्रदर्शित करें।
इसके बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश की स्थापना के 75 वर्ष के तहत जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में संभावित लाभार्थी सम्मेलन बारे भी संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार विमर्श किया तथा इसके सफल आयोजन को सभी विभागों से समय रहते तैयारियां करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इस दौरान जहां विभिन्न विभागों की विकासात्मक प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी तो वहीं हिमाचल गठन के 75 वर्ष पर आधारित डॉक्युमेंट्री भी दिखाई जाएगी। उन्होने इस संभावित कार्यक्रम को लेकर विभागीय अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिये।
बैठक में तहसीलदार जोगिन्दर नगर डॉ. मुकुल शर्मा, नायब तहसीलदार जगदीश चंद, बीडीओ चौंतड़ा सरवण कुमार, बीडीओ द्रंग राकेश पटयाल, एसएमओ डॉ. रोशन लाल कौंडल, बीएमओ लडभड़ोल डॉ. निशांत जसवाल, सीडीपीओ बीआर वर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी चंदनवीर सिंह, आरएम एचआरटीसी कुलदीप, ईओ एमसी चमन लाल सहित उपमंडल स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।