कहा……राशन लेने के लिये नहीं जाना पड़ेगा 3 किलोमीटर दूर निहार, 200 उपभोक्ता परिवार होंगे लाभान्वित
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने आज ग्राम पंचायत ऊपरीधार के गांव पतरैण में दी पीहड कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित के माध्यम से खुले राशन सब डिपो का शुभारंभ किया। पतरैण गांव में इस उचित मूल्य की दुकान (राशन सब डिपो) के खुल जाने से अब 200 उपभोक्ता परिवारों को राशन लेने के लिये 3 किलोमीटर दूर निहार जाने से छुटकारा मिलेगा।
इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि पतरैण गांव में उचित मूल्य की दुकान (राशन सब डिपो) खुल जाने से अब इस गांव के लगभग 200 उपभोक्ता परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही कहा कि इस राशन डिपो के चलते अब यहां के लोगों को सस्ता राशन लेने के लिये 3 किलोमीटर लंबे सफर से भी छुटकारा मिलेगा तथा उनके धन व समय की भी बचत होगी। इस राशन सब डिपो की समस्त ग्राम वासियों को बधाई देते हुए कहा कि लोगों की सुविधा के लिये यह राशन डिपो काफी पहले खुल जाना था लेकिन किन्हीं कारणों से इसे शुरू करने में बिलंब जरूर हुआ लेकिन अब पतरैण वासियों को सस्ता राशन की सुविधा घर-द्वार उपलब्ध होगी।
प्रकाश राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों को घर-द्वार सस्ता राशन उपलब्ध करवाने के लिये जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में कुल 81 सरकारी उचित मूल्य की दुकानें खोली हैं जिनमें से 78 ग्रामीण क्षेत्रों में जबकि 3 शहरी क्षेत्र में है। उन्होने बताया कि वर्तमान में जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 38 हजार 403 राशन कार्ड होल्डर को सस्ता राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है जिनमें 25 हजार 247 एपीएल, 4 हजार 658 बीपीएल तथा 8 हजार 498 अन्य राशन कार्ड धारक शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की सुविधा के लिये केंद्र व प्रदेश सरकारों ने प्रतिमाह सस्ता राशन उपलब्ध करवाया ताकि इस संकट की घड़ी में कोई भी परिवार भूखा न रहे। इसके अलावा लोगों को उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से आटा, चावल, गंदम, चीनी, खाद्य तेल, दालें इत्यादि सस्ती दरों पर लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही है।
विधायक प्रकाश राणा ने जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद विकास कार्यों की गति को प्रभावित नहीं होने दिया है। मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर के आशीर्वाद से जहां जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र को विकास की दृष्टि से कई अहम प्राजेक्ट्स मिले हैं तो वहीं लोगों की मूलभूत सुविधाओं जैसे सडक़, बिजली, पेयजल इत्यादि को भी लोगों तक पहुंचाने का हरसंभव प्रयास किया है।
उन्होने कहा कि पिछले दिनों हुई भारी बरसात के कारण क्षेत्र के काफी परिवारों को नुकसान हुआ जिन्हे आपदा राहत मैनुअल के तहत जोगिन्दर नगर प्रशासन हरसंभव मदद करने का प्रयास कर रहा है। साथ ही कहा कि लोगों की मूलभूत सुविधाओं जैसे सडक़, पेयजल इत्यादि को पुन: बहाल करने में संबंधित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी निरन्तर प्रयासरत हैं। उन्होने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए प्राकृतिक आपदा को लेकर राजनीति करने वालों से सावधान रहने का भी आहवान किया।
इस मौके पर खाद्य निरीक्षक जोगिन्दर नगर केसी पूरी, निदेशक सहकारी सभा प्रकाश चंद, निरीक्षक सहकारी सभा एवं स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।