Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुल गया है

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खुल गया है. हिमाचल प्रदेश एंप्लॉयमेंट चयन एसोसिएट्स लिमिटेड एजेंसी ने बैंकिंग एवं फाइनेंस सेक्टर, औद्योगिक क्षेत्रों में विभिन्न पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एजेंसी ने (757) पदों को भरने के लिए अंतिम तिथि 18 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. यहां करें आवेदन:-√ प्रदेश के इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार आवेदन करने के लिए एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 62309-06536 पर अपनी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र की छाया प्रति, आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट, रोजगार कार्यालय पहचान पत्र, हिमाचली बोनाफाइड , पीडीएफ, फाइल बनाकर निर्धारित तिथि तक भेज सकते हैं. 18 से 45 आयु वर्ष के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को 5 वर्ष तक छूट का प्रावधान है. एजेंसी की सचिव भुनेश्वरी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, विभिन्न पदों में डिवेलपमेंट मैनेजर , डिलीवरी एग्जीक्यूटिव, मोल्डिंग एंड इंजेक्शन ऑपरेटर क्वालिटी, अकाउंट्स एंड फाइनेंस हेड, कस्टमर केयर ऑफिसर ,परचेज एग्जीक्यूटिव ,एचआर रिक्रूटर, प्रोडक्शन मैनेजर, ड्राइवर, बैंक ईएमआई रिकवरी एग्जीक्यूटिव, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस मैनेजर, फॉर्म सेल्स ऑफिसर, सुरक्षा गार्ड ,सुरक्षा सुपरवाइजर, एरिया सुपरवाइजर, ऑफिस कोऑर्डिनेटर , सीनियर क्यूए प्रोडक्शन, कंप्यूटर ऑपरेटर ,स्टोर एंड लॉजिस्टिक मैनेजर, सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर, सीसीटीवी ऑपरेटर, लैब असिस्टेंट, पैकिंग हेल्पर, टेलीकॉलर बीपीओ, सिविल इंजीनियर, पेट्रोल ऑफिसर कैसियर ,टाइम कीपर ,डिस्टिक कोऑर्डिनेटर ,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, ऑफिस जेओए , प्लेसमेंट ऑफिसर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मैकेनिकल ,वेल्डर,टर्नर, स्टाफ नर्स ,चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, कार्यालय सहायक के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. सबसे अधिक पद आईटीआई एवं सिक्योरिटी के भरे जाएंगे. यह सभी पद हॉस्पिटल, आईसीआईसीआई बैंक ,एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी बैंक , मणिपुरम फाइनेंस, स्टेट पावर प्रोजेक्ट, सोसाइटी ,मॉल, कॉल सेंटर ,सिक्योरिटी एजेंसी,सिग्मा गोदरेज, कैडबरी, हिमाचल सरकार के पंजीकृत औद्योगिक क्षेत्रों में भरे जाएंगे. यह सभी पद दो वर्ष के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे , जिन्हें बाद में नियमित किया जाएगा. इन पदों के लिए अनिवार्य वांछनीय/ शैक्षणिक योग्यता एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in//- पर देख सकते हैं. इन सभी पदों के लिए सभी श्रेणियों के वर्गों के लिए सामान्य श्रेणी ,जनरल, एससी ,एसटी, ओबीसी, के लिए आवेदन शुल्क 1870 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है, जबकि सामान्य श्रेणी बीपीएल, दिव्यांग, के लिए 560 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है, जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (150) क्रमांक एवं इंटरव्यू (30) क्रमांक के आधार पर ही किया जाएगा. सभी पदों की लिखित परीक्षा 25 सितंबर 2022 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर 24 सितंबर को ऑनलाइन ही दिए जाएंगे . सभी पदों की लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस, जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश, गणित, समाजशास्त्र विषय से संबंधित (150) एमसीक्यू ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा का परिणाम 22 अक्टूबर 2022 को घोषित किया जाएगा. एजेंसी द्वारा नियुक्त /चयनित किए गए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जोइनिंग लेटर भारतीय डाक माध्यम द्वारा भेजे जाएंगे. असफल उम्मीदवारों को भी नौकरी दी जाएगी. असफल उम्मीदवारों को प्लेसमेंट एजेंट नियुक्त किया जाएगा. नियुक्ति चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान 10700/- से लेकर 35910/- वेतनमान रुपए ग्रेड-पे तक दिया जाएगा. इसके अलावा अन्य सुविधाएं जनरल प्रोविडेंट फंड , ईपीएफ, मेडिकल इंश्योरेंस, दुर्घटना बीमा, प्रमोशन, की सुविधा भी मिलेगी. उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-292034 एवं 94181-39918, 62305-90985 पर संपर्क कर सकते हैं.

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *