राजीव बहल ब्यूरो मंडी
प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मूलभूत तरीके से उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा शुरू की गई नई पहल सांसद मोबाइल सेवा के अंतर्गत आज जोगिंदर नगर की मसोली के वनाई गांव 100 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई साथ ही 60 लोगों के मुफ्त टेस्ट भी किए गए इसके साथ लोगों के निशुल्क रक्त नमूनों की जांच भी की गई इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की जांच के साथ लोगों को मुफ्त दवाइयां भी वितरित की जाती हैं इस मोबाइल सेवा में 40 प्रकार की बीमारियों की जांच की जाती है उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा शुरू की गई सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा ग्रामीण क्षेत्रों में मील का पत्थर साबित हो रही है इस सेवा का लाभ बुजुर्गों तथा महिलाओं को हो रहा है जो इधर उधर जाने में असमर्थ है उन्होंने कहा कि घर द्वार पर आ रही इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाएं तथा अपने स्वास्थ्य की जांच करवाएं गांव के लोगो ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह का धन्यवाद किया
वहीं उन्होंने प्रयास संस्था का धन्यवाद व्यक्त किया जो निशुल्क सेवा प्रदान कर रहे हैं तथा लोगों ने केंद्रीय मंत्री का इस प्रकार की सुविधा देने के लिए आभार व्यक्त किया इस अवसर पर नेक राम शास्त्री काकू राम दयाल सिंह वार्ड सदस्य श्याम सिंह बुद्धि देवी लता देवी आदि लोग मौजूद रहे।