उर्मी शर्मा कुल्लू
कुल्लू जिला के नग्गर मेडिकल ब्लॉक में हंस फाउंडेशन के द्वारा चलाये जा रहे चार मोबाइल मेडिकल युनिट्स ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के साथ साथ समय समय पर जगरूकता अभियानों का आयोजन भी करते रहते हैं।
इन जागरूकता अभियानों में विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को हँस फाउंडेशन के द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं, पाठशालाओं में छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करने तथा सामाजिक अथवा कल्याण के कार्यों में कार्यरत संस्थाओं में स्वास्थ्य संबन्धी जगरुकता कार्यक्रमों को संचालित करवाने आदि पर बढ़ावा देना शामिल है। कल्याण के कार्यों में अंतर्निहित संस्था हंस फाउंडेशन के नग्गर मेडिकल ब्लॉक में चल रही चारों मोबाइल मेडिकल यूनिट्स समय समय पर जागरुकता अभियानों का आयोजन करती रहती है।
आज ‘राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस” के उपलक्ष्य में विभिन्न ग्रामीण इलाकों में हंस फाउंडेशन के कर्मचारियों द्वारा कैंसर के विषय में संक्षिप्त जानकारी दी गई। जिसमें कैंसर के शुरुआती लक्षणों से लेकर इससे बचाव के उपाय आदि का वर्णन किया गया। नग्गर ब्लॉक ने जिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान आयोजित किया उनमें रूँगा, धारा, अलेओ, शुरू, सरसेई, चक्की, सरी और धरमकोट गाँव शामिल हैं।
इस जागरूकता अभियान में 500 से अधिक लोगों को जागरूक किया गया। 14 नवंबर से 24 नवंबर तक हंस फाउंडेशन के चारों मोबाइल मेडिकल यूनिट्स के द्वारा 96 गांव में लगातार मधुमेह संबंधित जानकारियां दी जाएंगी और जागरूकता अभियानों का आयोजन किया जाएगा।