कालेज की मांगो को लेकर किया गया घेराव
रामेश्वर दयाल,रामपुर
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद रामपुर इकाई द्वारा प्रधानाचार्य का घेराव किया गया। कालेज के प्रधानाचार्य को टार्च जलाकर ढुंढा गया ए बी वी पी रामपुर इकाई ने प्रधानाचार्य को कालेज की मांगो को लेकर घेराव किया,और कहा की छात्रों से कालेज ग्राउंड में मैच कराने के क्यों लिए जा रहे 5500 रुपये प्रतिदिन क्या ग्राउंड छात्रों का नहीं है।
कालेज में दूसरी लाइब्रेरी खोलना,कालेज कमरो में टुटे शिशे की मुरम्मत करना, कालेज के रूम न 31 बिलडिग को नया बनाना। कालेज में लड़कियों को कामन रूम बनाना, ए बी वी पी रामपुर इकाई के छात्रों का कहना है बिलडिग की हालात ऐसे है कि ये कभी भी घिर सकती हैं। कालेज की जो पहली लाईब्रेरी है उसमे 9 बजे से पहले ही सीटें पुरी भर जाती है,बच्चों को सीढ़ियों मे बैठकर पढाई करनी पड़ती है हाल ही मे फरवरी में कालेज में पेपर शुरू होने वाले है तो बच्चें क्या सीढ़ियों में बैठ के अपनी पढाई करेंगे!
इन्हीं मागों को लेकर प्रधानाचार्य का घेराव किया।
ए बी वी पी रामपुर इकाई ने कहा अगर मांगो को पूरा नहीं किया जाएगा तो कालेज मे किया जाएगा बड़ा आंदोलन।
प्रधानाचार्य ने दिया आशवाश्न की 24 घंटो में सभी मांगो को पूरा किया जायेगा।