12 लोगों की हत्या का भी है आरोपी
सुंदरनगर : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को गैंगस्टर गोल्डी बराड के शूटरों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। पंजाब पुलिस ने 34 लोगों को मूसेवाला हत्याकांड में नामजद किया है। इस बीच पंजाब पुलिस ने एक फरार शूटर इंद्रपाल सिंह उर्फ पैरी को मंडी के सुंदरनगर क्षेत्र से धर दबोचा है। पैरी, पंजाब पुलिस की आंखों में पिछले कई महीनों से धूल झोंकते हुए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। वह भेस बदलने में भी माहिर है, लेकिन इस बार पंजाब पुलिस ने उसे सुंदरनगर से काबू कर लिया ।
उसने अपेक्षाकृत शांत हिमाचल को ठिकाना बना लिया था। गत 13 जनवरी को पैरी सुंदरनगर के धनोटू में एक होटल पर पहुंचा और यहां पर कमरा लेकर रहने लगा। पंजाब पुलिस ने मंडी पुलिस के साथ पैरी के बारे में सूचनाओं का आदान प्रदान किया और फिर एक स्पेशल टीम ने चंडीगढ़ से यहां पहुंचकर पैरी को अरेस्ट कर लिया। शूटर पैरी, किस कदर खतरनाक है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसके सिर पर दर्जन भर लोगों की हत्या का इल्जाम है।
मंडी की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इंद्रपाल सिंह उर्फ पैरी को गिरफ्तार कर पंजाब पुलिस अपने साथ ले गई है। वह 13 जनवरी को यहां आकर एक होटल में ठहरा था।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला
गैंगस्टर गोल्डी बराड का करीबी है पैरी ।
पंजाब पुलिस को संदेह है कि पैरी का भी कहीं न कहीं मूसेवाला मर्डर से कनेक्शन जुड़ा रहा है। वह गैंगस्टर गोल्डी बराड का दाहिना हाथ माना जाता है, जिसने मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी। मानसा पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड में गोल्डी बराड को ही मुख्य साजिशकर्ता माना है। पैरी, अपराध की दुनिया का एक जाना माना नाम है, उसकी पंजाब के साथ ही हरियाणा और उत्तर प्रदेश पुलिस को भी सरगर्मी से तलाश रही है।