संवाददाता /अंशुमन मल्होत्रा
विकास खण्ड बल्ह के कर्मचारयों पर पंचायत प्रतिनिधयों द्वारा लापरवाही के आरोपों पर सरकार हरकत में आ गई है और तुरन्त प्रभाव से समाज शिक्षा एवं खण्ड योजना अधिकारी को व्यवस्था को दरुसत करने के उद्देश्य से खण्ड विकास अधिकारी विकास खण्ड बल्ह का कार्यभार सौंप दिया स गौरतलब है कि इससे पहले यह कार्यभार विकास खण्ड बल्ह में कार्यरत अधीक्षक के पास था। इस पर संज्ञान लेते हुए समाज शिक्षा एवं खण्ड योजना अधिकारी ने विकास खंड के समस्त कर्मचारियों की बैठक बुलाई और चेतावनी दी कि कोई भी कर्मचारी अगर नियमों के विपरीत कार्य करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाई की जाएगी। इस विषय पर बैठक के माध्यम से विकास खण्ड के समस्त कर्मचारीयों ने पिछले दिनों कर्मचारीयों के खिलाफ छपी खबर का कडा विरोध किया। उन्होनें कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की समस्या थी तो वह लिखित तौर पर शिकायत दर्ज करवाते। उन्होनेें कहा कि एक पंचायत सचिव के पास एक से अधिक तथा ग्राम रोजगार सेवक और तकनिकी सहायक के पास 5-6 पंचायतों का कार्यभार है। कार्य का इतना अधिक बोझ होने के वाबजूद भी सभी कर्मचारी अपना कार्य बखूबी कर रहे हैं। कर्मचारीयों द्वारा इस बात पर भी रोष व्यक्त किया गया कि खबर लगने से पहले विकास खण्ड अधिकारी का कोई भी प्रतिवेदन नही लिया गया है। पंचायत प्रधान ग्राम पंचायत गोडा गागल रामा नन्द डोगरा दिनेश कुमार ,सुनीता देवी, संजय कुमार सुरेहाली ,वीरेंदर गुलेरिया, गोबिंद राम बर्धन रूद्र प्रकाश दलीप सिंह ने इस शिकायत को तथ्यहीन बताया गया है।
मनोज कौशल को बीडीओ बल्ह का कार्यभार
विकास खंड बल्ह में एसईबीपीओं पद पर अपनी सेवाएं दे रहे मनोज कौशल ने विकास ख्ंाड अधिकारी पद का कार्यभार ग्रहण किया है। मनोज कौशल ने कहा कि विकास खंड की समस्त पंचायतों का विकास मेरे लिए सर्वोपरी है। पंचायतों के विकास कार्य में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए वे सदैव मुस्तैद रहेगें। अपनी जिम्मेदारी को बहुत अच्छे और सरल तरीके के साथ समन्वय स्थापित निभाऐगें।