इग्नू की ओर से सत्र 2023 से जनरलिज्म और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विषय पर स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। इग्नू अध्ययन केंद्र नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के समन्वयक डॉ.अमरजीत अत्री ने कहा कि इग्नू की ओर से और नए सत्र के लिए जनरलिज्म और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विषय पर एमए का पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थी कि 31 जनवरी तक इग्नू की वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से बिना किसी शुल्क के प्रवेश पा सकते हैं। इसके अलावा इग्नू की ओर से संचालित अन्य सभी स्नातक ,स्नातकोत्तर डिप्लोमा या प्रमाण पत्र कोर्स के लिए भी प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक निर्धारित की गई है। जो विद्यार्थी इग्नू की पाठ्यक्रमों में पहले से ही पंजीकृत है और अपने अगले वर्ष के लिए पंजीकरण करवाना चाहते हैं वह भी 31 जनवरी तक के लिए पूर्ण रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इग्नू अध्ययन केंद्र राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में जुलाई 2022 के करीब 1,100 विद्यार्थी ने प्रवेश प्राप्त किया है। डॉक्टर अत्री ने कहा कि जुलाई सत्र 2022 में प्रवेश पाने वाले इन सभी विद्यार्थियों के लिए केंद्र ने 18 जनवरी को सांय 4:00 बजे बैठक भी रखी है। यह बैठक ऑनलाइन माध्यम से गूगल मीट पर होगी। बैठक में विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया जाएगा और उनके सवालों का उत्तर दिया जाएगा। विद्यार्थियों को उनके सत्रीय कार्य जमा करवाने के लिए उनके परीक्षा फार्म भरने के लिए और ऑनलाइन माध्यम से लगने वाली कक्षाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।