सुंदरनगर,19 जनवरी :
जिला मंडी के बल्ह उपमंडल के नेरचौक से वरिष्ठ पत्रकार राजू धलारिया का हृदय गति रुकने से अचानक हुए निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है। हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के अध्यक्ष बीरबल शर्मा, महामंत्री सुरेंद्र शर्मा, महामंत्री (संगठन) कुलदीप चंदेल, एनयूजेआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सचिव अदीप सोनी, कार्यालय सचिव बलविंद्र सोढ़ी सहित अन्य सदस्यों ने हेमराज के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। वहीं प्रेस क्लब सुंदरनगर ने भी पत्रकार राजू धलारिया के निधन पर गहरा शोक जताया है। प्रेस क्लब के प्रधान सुरेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोशन लाल शर्मा, जितेंद्र कुमार, कुलभूषण चब्बा, नितेश सैनी,पवन देवगन, उमेश शर्मा, लीलाधर शर्मा, जसबीर सिंह, विजय कुमार, महेश शर्मा, अमित शर्मा, नितिन शर्मा, गगन शर्मा, सचिन शर्मा, ज्योति प्रतिभा, जितेंद्र राणा, राजेश ठाकुर, राकेश शर्मा व अमरदीप वर्मा सहित अन्य सदस्यों ने भी शोक प्रकट करते हुए परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।
नेरचौक से वरिष्ठ पत्रकार राजू धलारिया के निधन पर जताया शोक

