संवाददाता /वीरेन्द्र ठाकुर बल्ह
2019,2024 के तहत नेरचौक में स्थापित (CFL) वित्तीय साक्षरता केन्द्र जिसका उद्धघाटन भारतीय रिजर्व बैंक के उपमहाप्रबंधक अमरेंद्र गुप्ता , खण्ड विकास अधिकारी बल्ह श्री मनोज कुमार की उपस्थिति में 16जनवरी को किया गया।

वित्तीय साक्षरता केन्द्र नेरचौक के सौजन्य से आज ग्राम पंचायत सकरोहा बल्ह खण्ड दयारगी , छमयार , धनोटू खण्ड व बोबर तथा खिल्लडा पंचायतों में पंचायत स्तरीय वित्तीय साक्षरता कैंपों का आयोजन किया गया । ग्राम पंचायत सकरोहा में आयोजित कैंप में स्थानीय प्रधान देवकीनंदन की अध्यक्षता में कैंप का आयोजन स्थानीय हिमाचल ग्रामीण बैंक शाखा गागल के प्रबंधक व उप प्रबंधक की मौजूदगी में साक्षरता समिति मंडी की ओर से श्री नंद लाल व क्षेत्रीय प्रभारी चंपा कुमारी ठाकुर जी इस कैंप में भागीदार रहे ।

कैंप में उपस्थित लोगों को बैंक के माध्यम से चलाई जा रही सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा से संबंधित योजनाओं के बारे में प्रबंधक द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। साक्षरता समिति से नंद लाल जी द्वारा वित्तीय साक्षरता केंद्र की भूमिका, माइक्रो बीमा के माध्यम से बीमा ग्राम योजना की जानकारी दी। पंचायत प्रधान श्री देवकीनंदन द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया व आभार प्रकट किया गया।

