संवाददाता /अंशुमन मल्होत्रा
जिला मंडी के बाल विकास परियोजना सदर वृत बग्गी की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी की छात्राओं को बेटी बचाव बेटी पढाओ के वो दिन योजना कार्यक्रम के अतंर्गत स्वास्थ्य सबंधी जानकारी प्रदान की।

किशोरीयों को जानकारी देते हुए वृत बग्गी परिवेक्षक कौशल्या देवी ने कहा कि 10 से 19 साल तक की किशोरियों के शरीर में कई प्रकार के परिर्वतन होते है। उन सभी बातो से हमें घबराना नही है। अगर हमें महावारी आती है तो उस समय अपनी स्वच्छता का पुरा ख्याल रखना चाहिए।

उन्होनें कहा कि जानकारी न होने के कारण सभी किशोरियां अनजान रहती है और वे घर पर बात करने से भी संकोच करती है। यह एक समस्या बनकर और सही जानकारी न होने के कारण गलत कदम उठा लेती है। इन सभी समस्याओं को दुर करने के लिए सरकार द्वारा किशोरियों को समय समय पर जागरूक करने का अभियान चलाया है ताकि किसी भी किशोरी को कोई भी परेशानी न हो सके। इस अवसर पर बार्ड सदस्य पुष्पा देवी, आंगनबाडी कार्यकर्ता सोमा देवी बबली देवी, सोमा देवी, आशा कार्यकर्ता डोलमा देवी, रीना देवी समेत गांव की महिलाओं ने भाग लिया।

