संवाददाता / प्रवीण कुमार
हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक निगम के उपाध्यक्ष विशाल चंबियाल का जवाली मे जोरदार स्वागत:- बिशाल चंबियाल को हिमाचल प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम का उपाध्यक्ष चुने जाने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने लोक निर्माण विश्राम गृह ज्वाली में पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया l
विशाल चंबियाल ने आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्याप्त जगहों पर उद्योग स्थापित करवाकर युवाओं को रोजगार प्रदान करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। विशाल चंबियाल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार हमेशा ही युवाओं को रोजगार देने के हित में रही है तथा आगे भी कांग्रेस जनहित में ही कार्य करेगी।
उन्होंने कहा कि मुझे जो कार्य सौंपा गया है, मै उसको पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाउंगा। उन्होंने अपनी इस नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद किया । इस समय पूर्ब (सीपीएस) बिधायक नीरज भारती जी मौजूद रहे l