Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

लोकतंत्र के सुदृढ़ीकरण में युवाओं के साथ सभी मतदाता अपनी सहभागीता सुनिश्चित करें।

संजय सिंह,ब्यूरो रिपोर्ट 25 जनवरी 2023

लोकतंत्र के सुदृढ़ीकरण में युवाओं के साथ सभी मतदाता अपनी सहभागीता सुनिश्चित करें। मतदान प्रक्रिया में अवश्य भाग लें ये विचार आज आदित्य नेगी ने बचत भवन में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुुए व्यक्त किये ।
उन्होने कहा कि 13वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य थिम वोट जैसा कछ नहीं वोट जरूर डालेगें को आत्मसार करते हुए प्रत्येक मतदाता अवश्य वोट डाले।
उन्होने युवा पिढी से आग्रह किया की 18 वर्ष आयु पूर्ण होते ही अपना वोट बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वैबसाइट में जाकर अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं और निर्वाचन आयोग आपके वोटर कार्ड को आप द्वारा दर्शाए गए पते पर विभाग भेजना सुनिश्चित करेगा । उन्होनें 18 वर्ष पूर्ण किए युवाओं से भी आग्रह किया कि वह भी अपना वोट बनाना सुनिश्चित करे।

उन्होने कहा की मजबूत लोकतंत्र बनाने के लिए युवा पिढी का बढ़-चढ़ कर निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेना आवश्यक है। युवा पिढी ही एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण कर सकती है। उन्होने कहा की दिव्यांग जनों के लिए विभाग द्वारा एैप की सुविधा प्रदान कि गई है। इस एैप से आप विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं उन्होने कहा कि वृद्ध जनों को भी विभाग द्वारा घर द्वार पर वोट डालने की सुविधा प्रदान कि जा रही हैं। विभाग द्वारा मतदान केन्द्र पर मतदाताओं को पूर्ण सुविधाएं दी जा रही है।
उन्होने कहा कि प्रदेश में पिछले चुनाव के दौरान विभाग द्वारा उतकृष्ठ कार्य करने पर राष्ट्रपति द्वारा आज 13वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश को सम्मानित किया गया जिसे मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुनिश गर्ग ने प्राप्त किया है। आज इस सम्मान से पूरा प्रदेश गौरवान्वित कर रहा हैै। इसके अतिरिक्त कांगडा और बिलासपुर जिला का भी पुरस्कृत किया गया
इस उपरांत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आॅनलाईन गीत प्रतियोगिता में चम्बा के आर्यन सोनी को द्वितीय उपविजेता तथा विडियो प्रतियोगिता में सिरमौर के कुलदीप सिंह को द्वीतीय उपविजेता पुरस्कार मिला जिसे उपायुक्त द्वारा प्रदान किया गया।
आदित्य नेगी ने इस दौरान नए पंजीकृत मतदाताओं को मतदान पहचान कार्ड भी प्रदान किए। इस उपरांत उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा सामारोह में उपस्थित युवा पिढी एवं अन्य लोगों को अवश्य मतदान के प्रति शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम का शुभारम्भ उपायुक्त द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान मतदान प्रक्रिया को बढाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर विभागीय वृत चित्र द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा आज ही के दिन भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मैं भारत हँू, भारत है मुझमें , मैं ताकत हँू, ताकत है मुझमें, गीत को भी वृत चित्र द्वारा दर्शाया गया।
इस दौरान अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी निलम धौल्टा द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया तथा विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम की विस्तरित जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह तथा जिला दण्डाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चैहान उपमण्डलाधिकारी शिमला(शहरी) भानु गुप्ता एवं उपमण्डलाधिकारी(ग्रामीण) निशांत चैहान एवं अन्य विभागों से आए अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *