संवाददाता / प्रवीण कुमार
जवाली उपमंडल के तहत आने वाली राजकीय वरिष्ठ माधयमिक पाठशाला भरमाड़ के वोकेशनल बिषय शारीरिक शिक्षा एवम खेल बिषय के विधार्थीयों कक्षा 9 वी और 12 वी के 69 छात्र व छात्राओं नै वाटर सपोर्टस सैंटर पौग डैम मे बिभिन्न – बिभिन्न साहसिक कार्यों के तहत पऱवतारोहण के कौशलयों को सीखा तथा जल क्रिडा़ओं की भी समपूरण जानकारी प्रदान की !
इसमें एनडीआरएफ की टीम तथा वाटर सपोर्टस सैंटर के सभी कर्मचारियों ने बच्चों को पर्वतारोहण और जल क्रीड़ा के वारे मे महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की तथा बच्चों ने संवय भी इन गतिविधियों को सुधांशु सूद व्यवसायिक शिक्षक एंवम सह शिक्षिका रजनी के नेतृत्व मे इन सभी गतिविधियों को पूरा किया l स्कूली बच्चों ने इन सभी क्रियाओं को बड़े उत्साह और साहस के साथ पूरा किया l शिक्षकों ने भबिष्य के लिए उन्हें बिभिन्न रोजगार अपनाने के बारे मे भी वताया!