संवाददाता /प्रदीप चंदेल
बिलासपुर 30, जनवरी
आज श्री नैना देवी जी ब्लॉक फार्मेसी ऑफिसर संघ की बैठक अध्यक्ष श्री रणेश राणा जी की अध्यक्षता में मात्रि अंचल के सभागार में आयोजित की गई । इस बैठक में जिला बिलासपुर फार्मेसी ऑफिसर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेंद्र नड्डा ,महासचिव नरेश शर्मा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव शर्मा ,राज्य प्रतिनिधि रविकांत मराठा विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस बैठक में समस्त श्री नैना देवी जी ब्लॉक के फार्मेसी ऑफिसर ने भाग लिया । इस बैठक में विशेष रुप से फार्मेसी ऑफिसर को आने वाली दिक्कतो पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया । जिला संघ के प्रतिनिधियों ने आस्वसत किया है, की ब्लॉक की समस्याओं केनिदान के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे ताकि हमारा फार्मेसी ऑफिसर दक्षता के साथ अपने कार्य का निर्वहन कर सके और अतिरिक्त बोझ भी हमारे फार्मेसी ऑफिसर पर ना पड़े। इस बैठक में ब्लॉक के महासचिव अशोक पाठक ,कोषाध्यक्ष सौरव शर्मा ,मुख्य सलाहकार व जिला सह सचिव श्यामलाल ,जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार, राज्य प्रतिनिधि गुरु नेत्र सिंह ,दीपक राणा ,श्रीमती प्रवीण राहुल शर्मा कंचन रानौत,राजकुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
निम्नलिखित समस्याओं पर चर्चा की गई कॉन्ट्रैक्ट पीरियड को पेंशन बहाली के लिए कुल सेवाकाल में जोड़ा जाए ।आपातकालीन सेवाएं फार्मेसी ऑफिसर सदैव देता आया है, तो उनके लिए विशेष फार्मेसी भत्ता दिया जाए या 13 महीने की तनखा दी जाए। फार्मेसी ऑफिसर के संदर्भ में जो उनके कार्य क्षेत्र में कार्य है, वही दिया जाए ,बाकी अतिरिक्त आज उन पर ना डाला जाए ,ताकि वह पूरी दक्षता से अपने कार्य को निर्वहन कर सकें। क्योंकि आजकल फार्मेसी ऑफिसर से उनके कार्यक्षेत्र से बाहर के कार्य भी दिए जा रहे हैं जबकि फार्मेसी ऑफिसर के कार्य क्षेत्र में बहुत ज्यादा कार्य का पहले से ही है।

