बिलासपुर प्रदीप चंदेल
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी मैं आज मंगलवार के दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता जी के दरबार में हाजिरी लगवाई और माता जी का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया ।मंगलवार के दिन आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा मंदिर में लगना शुरू हो गया था और दोपहर की आरती के बाद भीड़ फ्लाई ओवर तक पहुंच गई। मंदिर सुरक्षा प्रभारी एवम पलाटून कमांडर परमजीत सिंह ने बताया कि होमगार्ड के जवानों ने भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखा और श्रद्धालुओं को लाइनों में ही माता जी के दर्शनों के लिए भेजा गया।रविवार और मंगलवार के दिन श्री नैना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ देखने को मिलती है।श्रद्धालुओं ने जहां पर मंदिर में पूजा अर्चना की वहीं पर प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां भी डाली।