Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

कृष्ण कुमार की मदद के लिए उठने लगे हाथ, बीपीएस स्कूल ने भेजे ₹50473

मंडी से समाजसेवी निपुण मल्होत्रा ने भेजे 11000 रूपए

पी.जी.आई में उपचाराधीन बरोट के कृष्ण कुमार के उपचार को चाहिए चार लाख

राजीव बहल,जोगिंदर नगर

बरोट गांव से सबंध रखने वाले आग से झुलसे निर्धन परिवार के नौजवान युवक की मदद के लिए विभिन्न संस्थाएं व स्कूल आगे आए हैं। शहर के दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल जोगिंदरनगर के बच्चों व स्टाफ ने ङ्क्षजदगी और मौत की जंग लड़ रहे पी.जी.आई चंडीगढ़ में उपचाराधीन 22 साल के युवक कृष्ण कुमार के उपचार के
लिए 50473 रूपए की राशि एकत्रित करके कृष्ण कुमार के पिता जगदीश कुमार के
बैंक अकाऊंट में भेजी है। स्कूल के चेयरमैन ओम मरवाह व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश ठाकुर ने कहा कि भविष्य में भी स्कूल ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद
के लिए हमेशा आगे रहेगा और उन्होंने कृष्ण कुमार के शीघ्र स्वास्थय लाभ की कामना की। कृष्ण कुमार के उपचार के लिए चार लाख रूपए की आवश्यकता है। कृष्ण कुमार के पिता जगदीश कुमार व माता रूमला देवी ने कहा कि दानी सजन्नों से उन्हें आर्थिक सहायता की जरूरत है। उधर, मंडी से सबंध रखने
वाले स्व. समाजसेवक चंद्रेश मल्होत्रा के पुत्र समाजसेवी निपुण मल्होत्रा ने भी अपनी और से कृष्ण कुमार की माता रूमला देवी को 11000 रूपए की राशि

गूगल पे के माध्यम से भेजी है। निपुण मल्होत्रा मुम्बई में अपना बिजनेस करते हैं परंतु अपने पिता की मौत के बाद अपने पिता के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए वे दिन-रात गरीबों की सेवा में लगे रहते हैं। निपुण मल्होत्रा किसी भी जरूरतमंद की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *