मुख्य सम्पादक /पवन देवगन ठाकुर।
सुंदरनगर, 31 जनवरी :
गुजरात में आयोजित हुए 12वीं राष्ट्रीय जूनियर और सब-जूनियर पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप 2023 में हिमाचल प्रदेश के मण्डी ज़िला के विशेष योग्यता प्राप्त संस्थान सुन्दरनगर की मंजू ने शॉटपुट में रजत पदक व 400 मीटर दौड़ में कॉंस्य पदक जीता, वहीं सुमन ने शॉटपुट में कॉंस्य पदक जीता।एसडीएम सुन्दरनगर धर्मेश रामोत्रा ने इन विशेष योग्यता प्राप्त बच्चियों का सुन्दरनगर पहुँचने पर भव्य स्वागत किया और बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाना बहुत बड़ी उपलब्धि है। इन बच्चियों ने एक छोटे से गाँव से निकल कर देशभर में प्रदेश, ज़िला व सुन्दरनगर का नाम रोशन किया। इन्होंने पुरे प्रदेश में एक मिसाल कायम की है और यह पुरे प्रदेश के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं।
जिला कल्याण अधिकारी रमेश बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मण्डी के सुन्दरनगर में विशेष योग्यता प्राप्त छात्राओं के लिए संचालित संस्थान, जिसमें मूक बधिर व दृष्टिबाधित दिव्यांग छात्राएं अध्यनरत है, की छात्राओं ने राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में अच्छा प्रदर्शन कर समाज के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।सरकार विशेष बच्चों के लिए समय समय पर खेल व अन्य गतिविधियों के लिए सहयोग करती है, परन्तु वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा इन बच्चियों के लिए इस बार गुजरात में हुए इन खेलों में भाग लेने के लिए निशुल्क हवाई यात्रा का प्रबन्ध किया, जिसके लिए ज़िला कल्याण अधिकारी रमेश बंसल ने सरकार का विशेष तौर पर आभार जताया।
“दिव्यांगता किसी भी आधार पर उनके रास्ते का रोड़ा नहीं बन सकती है, अगर हौसले बुलंद तो आसमान भी छू लेंगे” इन पंक्तियों को इन दिव्यांग छात्राओं ने सच कर दिखाया है।
सर्वप्रथम जिला स्तर पर जिला मंडी में आयोजित विशेष खेलकूद प्रतियोगिता में मंजू, सुमन, सांची, चांदनी व सृष्टि ने भाग लिया था। जिसमें से मंजू, सुमन, सृष्टि, सांची का चयन हमीरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ। वहां पर अपने खेल से सबका मन जीत कर इन छात्राओं ने राष्ट्रीय एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप जो कि गुजरात में 27 जनवरी से 29 जनवरी तक आयोजित की गई जिसमें सुमन ने शॉटपुट, मंजू ने शॉटपुट व 400 मीटर की दौड़, सांची ने 100 मीटर दौड़ में भाग लिया। गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 25 राज्यों से विभिन्न विशेष बच्चों ने भाग लिया जिसमें हिमाचल प्रदेश स्थित “विशेष योग्यता प्राप्त बच्चों का संस्थान” सुंदर नगर की छात्राओं मंजू ने शाट पुट में रजत पदक, 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक व सुमन ने शॉटपुट में कांस्य पदक हासिल किया। यह प्रदेश के लिए हर्ष का विषय है कि हमारे “सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग” के अंतर्गत संचालित विशेष योग्यता प्राप्त बच्चों का संस्थान सुंदर नगर जिला मंडी की विशेष छात्राओं ने प्रदेश का व अपने स्कूल का नाम रोशन किया है।